Devyani International Q4 Results: पिज्जा हट-केएफसी चेन ऑपरेटर देवयानी इंटरनेशनल का घाटा बढ़कर ₹14.74 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 16% का उछाल

Must Read

Devyani International Q4 Results: केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसे पॉपुलर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (क्यूएसआर) ब्रांड्स को ऑपरेट करने वाली कंपनी देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड ने शुक्रवार को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी को 14.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. यह पिछले साल की समान अवधि में हुए 7.47 करोड़ रुपये से करीब दोगुना है.

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी की ऑपरेशन से इनकम चौथी तिमाही में 1,212.59 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के आंकड़े 1,047.08 करोड़ रुपये से 15.81 फीसदी ज्यादा है.

1,225.78 करोड़ रुपये रही कंपनी की आयहालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में कुल आय में 6.32 फीसदी की गिरावट आई है. दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 1,294.4 करोड़ रुपये थी. देवयानी के कुल खर्च में भी तिमाही आधार पर 3.62 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जो चौथी तिमाही में 1,247.91 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि तीसरी तिमाही में यह 1,294.8 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी की आय 1,225.78 करोड़ रुपये रही है.

FY25 में कंपनी का EBITDA मार्जिन 17 फीसदीकंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए 4,951 करोड़ रुपए की कंसोलिडेटेड आय दर्ज की है, जो कि सालाना आधार पर 39.2 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है. यह मजबूत ग्रोथ मुख्य रूप से थाईलैंड में केएफसी स्टोर के अधिग्रहण और पूरे भारत में स्टोर के निरंतर विस्तार के कारण है. वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी का ईबीआईटीडीए 187 करोड़ रुपये रहा, जो कि सालाना आधार पर 43 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 25 में कंपनी का ईबीआईटीडीए मार्जिन 17 फीसदी था. यह वित्त वर्ष 24 के मुकाबले 29 फीसदी ज्यादा है.

देवयानी ने खोले 257 नए स्टोर वित्त वर्ष 25 के दौरान देवयानी ने 257 नए स्टोर खोले, जिससे इसके कुल स्टोर की संख्या 2,039 हो गई। हालांकि, यह आंकड़ा वित्त वर्ष 24 में खोले गए 539 नए स्टोर से कम है, जिसमें जनवरी 2024 में अधिग्रहित थाईलैंड के 283 केएफसी स्टोर शामिल थे.

3 इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ टाइअपअप्रैल में कंपनी ने बिरयानी बाय किलो की प्रमोटर कंपनी स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण करके एक नई फूड कैटेगरी में प्रवेश किया. इसने अपने ओवरऑल पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए 3 इंटरनेशनल ब्रांड्स न्यूयॉर्क फ्राइज, टीलाइव और सनुक किचन के साथ टाइअप का भी ऐलान किया.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -