नई दिल्ली. “चल गए तो बना देंगे राजा, वरना कर देते हैं सब बर्बाद”. ये बात शेयर बाजार में पैनी स्टॉक्स पर एकदम फिट बैठती है. लेकिन आखिर ये पैनी स्टॉक्स हैं क्या? ये वो सस्ते शेयर होते हैं, जिनकी कीमत बहुत कम होती है. आमतौर पर यह 10-20 रुपये के होते हैं. छोटी-मोटी कंपनियों के ये स्टॉक्स अपने सस्ते दाम की वजह से निवेशकों, खासकर नए लोगों, को लुभाते हैं. मगर इनमें निवेश करना जितना आसान लगता है, उतना ही जोखिम भरा भी है.
पैनी स्टॉक्स छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं, जिनका मार्केट कैप छोटा (कई बार ₹500 करोड़ से भी कम) और ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होता है. ये ज्यादातर नई या छोटी इंडस्ट्रीज जैसे टेक स्टार्टअप, बायोटेक, या माइनिंग से जुड़ी कंपनियों के होते हैं. इनकी कीमत कम होने की वजह से लोग सोचते हैं कि थोड़े पैसे में ज्यादा शेयर खरीदकर बड़ा मुनाफा कमा लेंगे. मिसाल के तौर पर, अगर आप ₹10 का 1000 शेयर खरीदते हैं, तो सिर्फ ₹10,000 लगाकर आप बड़ा दांव खेल सकते हैं.
जोखिम क्यों इतना ज्यादा?
पैनी स्टॉक्स में जोखिम की लिस्ट लंबी है. पहला, इन कंपनियों की जानकारी अक्सर अधूरी होती है. इनके फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स पारदर्शी नहीं होते और कई बार मैनेजमेंट की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठते हैं. दूसरा, इनका ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होने की वजह से शेयर कीमत को आसानी से हेरफेर (मैनिपुलेट) किया जा सकता है. “पंप एंड डंप” स्कीम इसका बड़ा उदाहरण है, जहां कुछ लोग शेयर की क़ीमत को अफवाहों या गलत खबरों से बढ़ाते हैं, और फिर उसे बेचकर गायब हो जाते हैं. तीसरा, इन कंपनियों के पास अक्सर मजबूत बिजनेस मॉडल नहीं होता, जिससे बुरे दौर में ये आसानी से डूब सकती हैं. अगर कंपनी दिवालिया हो जाए, तो आपका सारा पैसा डूब सकता है.
क्यों दी जाती है दूर रहने की सलाह?
ज्यादातर फाइनेंशियल एडवाइजर पैनी स्टॉक्स से दूर रहने की सलाह देते हैं, खासकर नए निवेशकों को. कारण साफ है कि इनमें मुनाफे की संभावना जितनी ज्यादा है, नुकसान का खतरा उससे कहीं बड़ा है. बाजार में अनुभवी लोग भी इन स्टॉक्स पर दांव खेलने से पहले काफी रिसर्च करते हैं, जैसे कंपनी का बैकग्राउंड, मैनेजमेंट, और मार्केट पोटेंशियल चेक करना. नए निवेशक अक्सर लालच में आकर बिना सोचे-समझे पैसा लगा देते हैं और फिर नुकसान उठाते हैं. इसके अलावा, पैनी स्टॉक्स में लिक्विडिटी कम होती है, यानी जरूरत पड़ने पर इन्हें बेचना मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें- साइन करिए और ले जाइए 40 लाख रुपये! गुरुग्राम के प्रॉपर्टी मार्केट में कानूनी ड्रामा, समझिए क्या है खेल
क्या करें, क्या न करें?
अगर आप फिर भी पैनी स्टॉक्स में दिलचस्पी रखते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें. पहला, सिर्फ उतना पैसा लगाएं, जो गंवाने की स्थिति में आपकी जिंदगी पर असर न पड़े. दूसरा, कंपनी की पूरी छानबीन करें इसके फाइनेंशियल्स, मैनेजमेंट, और इंडस्ट्री की ग्रोथ देखें. तीसरा, अफ़वाहों और टिप्स पर भरोसा न करें. और सबसे जरूरी, अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करें, यानी सारा पैसा एक स्टॉक में न लगाएं.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News