Last Updated:April 05, 2025, 16:42 ISTPenny Stock: भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद शुक्रवार को यूनिटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 10% तक चढ़कर 4.98 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच ग…और पढ़ेंट्रंप के टैरिफ का भी इस छोटकू शेयर पर नहीं पड़ा असरPenny Stock: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ के ऐलान का बुरा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है. भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद 4 अप्रैल को स्मॉल कैप कंपनी यूनिटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 10% तक चढ़कर 4.98 रुपये के पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में बीएसई पर यह शेयर 9.76 फीसदी तेजी के साथ 4.95 रुपये पर बंद हुए.
यूनिटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों का बीएसई पर 52 वीक का हाई प्राइस 6.70 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 4.26 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 5 करोड़ रुपये है.
कंपनी के शेयरों का हालअगर यूनिटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में इसमें 3.12 फीसदी की तेजी आई है. 1 महीने में शेयर की कीमत में 7.61 फीसदी मजबूती देखने को मिली. बीते 3 महीने में 4.99 फीसदी गिरावट आई है. इस साल अब तक 2.56 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 16.39 फीसदी कमजोरी आई है. कंपनी के शेयर बीते 3 साल में 21.30 फीसदी फिसल गए हैं.
डूब गए निवेशकों के ₹10 लाख करोड़ट्रंप के टैरिफ ऐलान करते ही दुनिया भर के बाजारों में हाहाकार मच गया है. भारतीय बाजार की बात करें तो शुक्रवार (4 अप्रैल) को भारी बिकवाली से निवेशकों की संपत्ति में 10 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 930.67 अंक यानी 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 75,364.69 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 345.65 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 22,904.45 के लोवल पर बंद हुआ. शेयर बाजार में कमजोर रुख के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9,98,379.46 करोड़ रुपये घटकर 4,03,34,886.46 करोड़ रुपये रह गया.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 16:42 ISThomebusinessबाजार में कोहराम के बावजूद इस सस्ते शेयर पर टूटे निवेशक, ₹5 से कम है कीमत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News