Penny Stock: गुजरात स्थित कंपनी गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयर (Gujarat Toolroom Ltd) आज मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन भी फोकस में रहे. कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयर 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 13.92 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
हाल ही में कंपनी ने 31 करोड़ रुपये का ऑर्डर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है. इस शेयर का 52-वीक हाई 45.95 रुपये और 52-वीक 10.75 रुपये है.
3 साल में 840 फीसदी तेजी रिटर्ननवंबर 2021 में गुजरात टूलरूम के एक शेयर की कीमत 1.48 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 13.92 रुपये हो गई है यानी करीब तीन साल में ही स्टॉक ने 840 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो बीते एक सप्ताह में इसने 14.57 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. बीते एक महीने में 16.49 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि एक साल में इस शेयर ने 59.92 फीसदी की गिरावट आई है.
50 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं फंडकंपनी ने हाल ही में 50 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) भी पूरा किया है. QIP में ₹11.50 प्रति शेयर के भाव पर 43.48 मिलियन इक्विटी शेयर जारी किए गए, जिसमें जीटा ग्लोबल फंड्स (OEIC) PCC लिमिटेड और एमिनेंस ग्लोबल फंड PCC ट्रेड फंड 1 जैसे प्रमुख इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स शामिल हुए. इसके अलावा कंपनी ने बीते तिमाही के लिए 100 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 17:07 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News