Last Updated:July 04, 2025, 22:15 ISTPC Jeweller Share Price: 4 जुलाई को कारोबार के अंत में पीसी ज्वैलर के शेयर 19.10 फीसदी तेजी के साथ 16.71 रुपये पर बंद हुए. बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयर 34.98 फीसदी उछल चुके हैं.हाइलाइट्सपीसी ज्वैलर के शेयर 19.10% तेजी के साथ 16.71 रुपये पर बंद हुए.कंपनी के शेयरों ने 3 साल में 576.52 फीसदी रिटर्न दिया.चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 80% बढ़ा.PC Jeweller Share Price: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार (4 जुलाई) को ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के स्टॉक फोकस में रहे. आज 20 फीसदी तक उछाल दर्ज की गई. साल 2018 में कंपनी के शेयर 60.07 रुपये के ऑल टाईम हाई लेवल पर पहुंचा. इसके बाद शेयर में गिरावट और शेयर 0.78 रुपये के ऑल टाईम लो पर आ गया. निवेशकों को लगा कि शेयर डूब गया लेकिन चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान रेवेन्यू में शानदार ग्रोथ के बाद अब फिर से शेयर ने रफ्तार पकड़ी है. अब इसकी कीमत 16 रुपये के पार है.
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि मजबूत मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान पीसी ज्वैलर के रेवेन्यू में करीब 80 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष में डेट फ्री हो जाएगी.
10,987 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप
4 जुलाई को कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 19.10 फीसदी तेजी के साथ 16.71 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 19.60 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 5.10 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 10,987 करोड़ रुपये है.
3 साल में 576.52 फीसदी उछला भावअगर एमआरएफ के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 34.98 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 40.07 फीसदी की मजबूती आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 24.05 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल 5.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल में यह शेयर 225.73 फीसदी उछल चुका है. इन शेयरों ने 3 साल में 576.52 फीसदी रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness₹60 से गिरा, ₹0.78 तक गया ये शेयर, निवेशकों ने समझा डूबा, मगर फिर पकड़ी रफ्तार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News