म्युचुअल फंड है या जादू! यहां 2013 में लगाए होते 1 लाख तो आज होते इतने रुपये के मालिक–

Must Read

Last Updated:May 01, 2025, 20:26 ISTParag Parikh Flexi Cap Fund: अगर आप लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. पिछले 12 साल में इस फंड ने निवेशकों के 1 लाख रुपये के वन टाइम इनव…और पढ़ें12 साल में 8 गुना किए पैसेहाइलाइट्सपराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने 12 साल में 1 लाख को 8 लाख बनाया.पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड 24 मई 2013 को शुरू हुआ था.फंड मैनेजर को लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में निवेश की आजादी होती है.Parag Parikh Flexi Cap Fund: म्यूचुअल फंड्स में निवेश का मकसद सिर्फ महंगाई को मात देना नहीं, बल्कि लंबी अवधि में संपत्ति बनाना भी होता है. लॉन्ग-टर्म निवेश और कंपाउंडिंग की ताकत से निवेशकों को बड़ी संपत्ति बनाने का मौका मिलता है. ऐसा ही एक उदाहरण है पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड, जिसने पिछले 12 सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर यह साबित करके दिखाया है.

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड 24 मई 2013 को शुरू हुआ था. बता दें कि फ्लेक्सी कैप फंड एक ऐसा म्यूचुअल फंड होता है जिसमें फंड मैनेजर को यह आजादी होती है कि वह लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में अपनी मर्जी से निवेश का अनुपात तय कर सके. बस इतना जरूरी है कि कुल निवेश का कम से कम 65 फीसदी हिस्सा शेयर बाजार से जुड़ी कंपनियों में लगा हो.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Location :New Delhi,Delhihomebusinessम्युचुअल फंड है या जादू! 2013 में लगाए होते 1 लाख तो आज होते इतने के मालिक

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -