युद्ध की आहट से भारत का शेयर बाजार गिरा, पाकिस्तान के मार्केट का क्या है हाल?

Must Read

Last Updated:May 09, 2025, 15:19 IST पाकिस्‍तान शेयर बाजार में सुधार देखा गया है. कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंज 799.65 अंक चढ़कर 104,326.46 पर पहुंचा. आईएमएफ से कर्ज मिलने की उम्मीद ने पाकिस्‍तान मार्केट को सहारा दिया है. 8 मई को कराची स्टॉक एक्सचेंज के 7.2 फीसदी गिरने के बाद ट्रेडिंग रोक दी गई.हाइलाइट्सपाकिस्तान शेयर बाजार में 799.65 अंक की बढ़तबीएसई सेंसेक्स 958 अंक गिरकर 79371.28 परआईएमएफ से कर्ज मिलने की उम्मीदनई दिल्‍ली. भारत द्वारा पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद गुरुवार को भारी गिरावट झेलने वाले पाकिस्‍तान शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूती देखने को मिली. कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंज (KSE-100) ने 700 से अधिक अंकों की रिकवरी की और 799.65 अंक चढ़कर 104,326.46 पर पहुंच गया. बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 173 अंकों की बढत के साथ 103700 पर कारोबार करने लगा. गुरुवार को हुई ऐतिहासिक गिरावट से निवेशकों को करीब 820 अरब रुपये का नुकसान हुआ था. वहीं, आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. दोपहर बाद 2:45 बजे बीएसई सेंसेक्‍स 958 अंक गिरकर 79371.28 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी50 भी आज 290 अंक गिरकर 23986 पर ट्रेड रहा था.

शुक्रवार को पाकिस्‍तानी शेयर बाजार 6% टूटा था. 8 मई को कराची स्टॉक एक्सचेंज के 7.2 फीसदी गिरने के बाद ट्रेडिंग रोक दी गई. आज शुरुआती 30 मिनट में ही कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंज 2% उछल गया. पाकिस्‍तानी विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक किसी बड़े सैन्य टकराव की पुष्टि नहीं होने से निवेशकों का भरोसा बाजार पर लौटा. पाकिस्‍तानी मीडिया हाउस द डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, चेस सिक्योरिटीज के रिसर्च डायरेक्टर यूसुफ एम. फारूक का कहना है कि निवेशकों को अब पूर्ण युद्ध की संभावना कम लग रही है. कई निवेशकों ने हाल की भारी गिरावट के बाद अब सस्ते स्टॉक्स में खरीदारी शुरू कर दी है. तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार बाजार अब ‘ओवरसोल्ड’ स्थिति में पहुंच गया था, जिससे सुधार की उम्मीद बढ़ी.

आईएफएफ से कर्ज मिलने की उम्‍मीद आरिफ हबीब लिमिटेड की रिसर्च प्रमुख सना तौफीक का कहना है कि शुक्रवार को बाजार में सुधार का मुख्य कारण IMF बोर्ड की बैठक है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि IMF आज पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर की अगली किश्त मंजूर कर देगा. साथ ही 1.3 अरब डॉलर के रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी (RSF) को भी मंजूरी मिल सकती है.

भारत ने पाकिस्तान को यह बेलआउट पैकेज देने पर ऐतराज जताया है और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड से इस पर विचार करने को कहा है. भारत का आरोप है कि पाकिस्तान यह पैसा देश की तरक्की के नाम पर लेता है लेकिन इसका इस्तेमाल आतंकियों की मदद करने के लिए करता है.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessयुद्ध की आहट से भारत का शेयर बाजार गिरा, पाकिस्तान के मार्केट का क्या है हाल?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -