पाकिस्‍तान में भी हाहाकार, गिरावट की बाढ़ में बह गया कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंज

0
19
पाकिस्‍तान में भी हाहाकार, गिरावट की बाढ़ में बह गया कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंज

Last Updated:April 07, 2025, 12:01 ISTStock Market Crash Today : डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार और चीन के पलटवार से वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट आई है. पाकिस्‍तान स्‍टॉक एक्‍सचेंज में KSE-100 इंडेक्स 3,303 अंक गिरा. बांग्लादेश का बाजार मामूली तेजी म…और पढ़ेंKSE-100 इंडेक्स 3,303 अंकों तक टूट गया. (फाइल फोटो)हाइलाइट्सट्रंप-चीन टैरिफ वार से कराची स्टॉक एक्सचेंज में 3,303 अंक की गिरावट.पाकिस्‍तान के शेयर बाजार में गिरावट के पीछे बाहरी और घरेलू कारण जिम्मेदार.बांग्लादेश का ढाका स्टॉक एक्सचेंज मामूली तेजी में रहा.नई दिल्‍ली. डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वार और उस पर चीन द्वारा किए गए पलटवार ने पूरी दुनिया के शेयर बाजारों को हिलाकर रख दिया है. आज न केवल भारतीय शेयर बाजार टूटा है, बल्कि सभी एशियाई शेयर बाजार औंधे मुंह गिरे हैं. गिरावट की इस बाढ में पाकिस्‍तान का शेयर बाजार भी बह गया है. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में सोमवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार के दौरान ही KSE-100 इंडेक्स में 3,303 अंकों (2.78%) की गिरावट दर्ज की गई और यह 115,488.18 के स्तर पर आ गया. पाकिस्‍तान में भले शेयर बाजार ढह गया हो, लेकिन हमारे एक और पड़ोसी बांग्‍लादेश का बाजार आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है. ढाका स्‍टॉक एक्‍सचेंज (Dhaka stock exchange) 11:45 बजे मामूली तेजी के साथ 5220 पर कारोबार कर रहा था.

पाकिस्‍तान के शेयर बाजार में आए इस भूचाल के पीछे विशेषज्ञ बाहरी और घरेलू, दोनों कारणों को जिम्मेदार माने रह हैं. आज केएसई-100 इंडेक्स ने एक समय पर 117,601.62 तक पहुंचा. यह पिछले बंद स्तर 118,791.66 से 1,190 अंक (1%) नीचे था. इसके बाद इसमें और गिरावट आई और यह 115,488.18  के स्‍तर पर आ गया. जियोटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार,  टॉरस सिक्योरिटीज लिमिटेड के रिसर्च डायरेक्टर मुस्तफा मुस्तनसिर का कहना है कि निवेशकों के बीच डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से उत्पन्न अस्थिरता को लेकर चिंता बनी हुई है. अमेरिका और एशियाई बाजारों में इसका प्रतिकूल असर देखा जा रहा है.  मुस्‍तफा ने कहा कि बिजली क्षेत्र में पाकिस्‍तान सरकार की उधारी योजना में हो रही देरी और अस्थायी बिजली दर कटौती ने भी निवेशकों का विश्वास कमजोर किया है.

अन्‍य बाजारों का हालअन्‍य एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई. जापान का निक्केई इंडेक्स 6% गिरा, जबकि दक्षिण कोरिया में 5% और ताइवान का मुख्य इंडेक्स करीब 10% गिरा. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 10.7% तक गिर गया, जो कि वैश्विक आर्थिक संकट के बाद की सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है. MSCI एशिया-पैसिफिक इंडेक्स (जापान को छोड़कर) भी 3.6% टूटा.

सऊदी अरब के बाजार में भी गिरावट का असर दिखा, जहां रविवार को 6.78% की गिरावट आई, जो कि कोविड-19 महामारी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सरकारें और वैश्विक नेतृत्व व्यापार युद्ध को लेकर कोई ठोस समाधान नहीं निकालते हैं, तो आने वाले दिनों में बाजार में और भी उथल-पुथल देखी जा सकती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 12:01 ISThomebusinessपाकिस्‍तान में भी हाहाकार, गिरावट की बाढ़ में बह गया कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंज

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here