शेयर मार्केट में निवेश को दौड़ रहे लोग, नवंबर में जुड़े 42 लाख नए निवेशक

0
10
शेयर मार्केट में निवेश को दौड़ रहे लोग, नवंबर में जुड़े 42 लाख नए निवेशक

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार से नवंबर में 42,76,207 नए निवेशक जुड़े हैं. यह जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से गुरुवार (27 दिसंबर) को जारी किए गए डेटा में दी गई. जुलाई से सितंबर अवधि में कुल 1,60,06,447 निवेशक शेयर बाजार से जुड़े हैं. इसकी वजह भारतीय स्टॉक मार्केट में लगातार तेजी होना है.

इस साल सेंसेक्स और निफ्टी ने भी क्रमश: 85,978.25 और 26,277.35 का नया उच्चतम स्तर बनाया. स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, इस साल 23 दिसंबर तक रजिस्टर्ड निवेशकों की कुल संख्या 21,02,25,329 (21.02 करोड़ से ज्यादा) थी.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3.7 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्सएनएसई के डेटा के मुताबिक, वर्तमान में सभी राज्यों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3.7 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 2.28 करोड़, गुजरात में 1.87 करोड़ और राजस्थान और पश्चिम बंगाल प्रत्येक में 1.2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स हैं. अक्टूबर में एनएसई में क्लाइंट अकाउंट्स की कुल संख्या पहली बार 20 करोड़ से ज्यादा हो गई थी, जो 8 महीने पहले 16.9 करोड़ थी. अक्टूबर में यूनिक रजिस्टर्ड निवेशक बेस 10.5 करोड़ था.

हर चार में से एक अब महिला निवेशकलेटेस्ट एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, देश में 2021 से हर साल कम से कम 3 करोड़ नए डीमैट अकाउंट्स खोले जा रहे हैं और लगभग हर चार में से एक अब महिला निवेशक है. एसबीआई के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर डॉ. सौम्य कांति घोष के मुताबिक, इस साल नए डीमैट अकाउंट्स की संख्या 4 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.

नई एसआईपी में चार गुना बढ़ोतरीरिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सेविंग्स के लिए म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. वित्त वर्ष 18 से रजिस्टर्ड नई एसआईपी में चार गुना बढ़ोतरी हुई है और इसका डेटा 4.8 करोड़ हो गया है, जिससे कुल एसआईपी योगदान लगभग 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 03:01 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here