मुंबई. बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में कई सप्ताह की गिरावट के बाद जोरदार उछाल देखने को मिला. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 25 नवंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में निवेशकों की निगाहें फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) डेटा, दूसरी तिमाही के जीडीपी के डेटा, रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष और कच्चे तेल की कीमतों के साथ अन्य फैक्टर्स पर होंगी.
जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “बाजार ने शुक्रवार को मजबूत उछाल के साथ मौजूदा हफ्ते के नुकसान की भरपाई की. इस दौरान निवेशकों ने तेजी के अवसर का उपयोग पिटे हुए शेयरों को खरीदने में किया.”
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों का दिखेगा असरमास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की डायरेक्टर पल्का अरोड़ा चोपड़ा का कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति की जीत से राजनीतिक स्थिरता आएगी और यह निवेशकों के सेंटीमेंट के लिए काफी सकारात्मक है. इससे बाजार में एक रैली देखने को मिल सकती है.
24,500 तक जा सकता है निफ्टीचोपड़ा ने आगे कहा कि हफ्ते के दौरान निफ्टी ने हरे निशान में 23,900 के ऊपर बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बेंचमार्क के लिए 24,100 एक अहम रुकावट का स्तर होने वाला है. अगर इंडेक्स इस स्तर के ऊपर निकलता है तो यह 24,500 तक जा सकता है. 23,700 एक अहम सपोर्ट लेवल है. अगर यह इसे तोड़ता है तो 23,400 तक जा सकता है.
मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है बैंक निफ्टीस्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि बैंक निफ्टी 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है. 51,300 से लेकर 52,000 एक अहम रुकावट का स्तर है. अगर इसे तोड़ता है तो 52,600 से लेकर 53,300 एक रुकावट का स्तर होगा.
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 17:48 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News