Share Market Outlook: आगे तेजी आएगी या गिरावट? ये फैक्टर्स तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा

Must Read

Last Updated:July 06, 2025, 17:24 ISTShare Market Outlook: एनालिस्ट्स का कहना है कि अगले हफ्ते शेयर बाजार की दिशा अमेरिका-भारत ट्रेड टॉक के नतीजों से तय और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी.

बाजार चढ़ेगा या गिरेगा?Share Market Outlook: बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 626.01 अंक या 0.74 फीसदी नीचे आया. वहीं एनएसई के निफ्टी में 176.8 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट आई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 7 जुलाई से शुरू होने वाले हफ्ते में स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा अमेरिका-भारत ट्रेड टॉक के नतीजों से तय होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक की 90 दिन की अवधि 9 जुलाई को खत्म हो रही है. ऐसे में अगर बातचीत के नतीजे पॉजिटिव रहते हैं, तो मार्केट सेंटीमेंट को बल मिल सकता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके अलावा आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजे और फॉरेन फंड का फ्लो भी बाजार की दिशा के लिए अहम रहेगा. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के सीनियर वीपी-रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह हफ्ता न केवल भारतीय, बल्कि ग्लोबल मार्केट के लिए भी अहम है. सबसे ज्यादा अहम घटनाक्रम 9 जुलाई की रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक की डेडलाइन की समाप्ति है. इससे ग्लोबल ट्रेड के भविष्य को आकार मिलेगा. निवेशक उसी दिन फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के बैठक के ब्योरे का भी इंतजार करेंगे.’’

तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर
घरेलू स्तर पर निवेशकों की निगाह आईटी कंपनी टीसीएस और रिटेल सेक्टर की दिग्गज एवेन्यू सुपरमार्ट्स के तिमाही नतीजों पर रहेगी. इसके अलावा कई दूसरी कंपनियों के भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे आएंगे. साथ ही ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल भी बाजार के लिए अहम रहेगी.

अमेरिका-भारत ट्रेड टॉक पर निगाहेंजियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रेसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका-भारत ट्रेड टॉक के पॉजिटिव परिणाम मार्केट सेंटीमेंट को और बेहतर बना सकते हैं. इससे खासकर आईटी, फार्मा और ऑटो जैसे सेक्टर्स को फायदा पहुंच सकता है.’’

बाजार में सुस्ती की उम्मीदमोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड-वेल्थ मैनेजमेंट सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर हमें उम्मीद है कि भारत-अमेरिका ट्रेड पर स्पष्टता की लेकर बाजार में सुस्ती रहेगी. वहीं इस सप्ताह से शुरू होने वाले तिमाही नतीजों के सत्र से शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.’’vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessआगे तेजी आएगी या गिरावट? ये फैक्टर्स तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -