ग्रे मार्केट में तूफान बना है यह IPO, निवेशकों को बड़े मुनाफे के संकेत, कल से मौका

Must Read




हाइलाइट्स

ग्रे मार्केट में तूफान बना है पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का IPOलिस्टिंग पर निवेशकों को हो सकता है 63 फीसदी मुनाफाग्रे मार्केट प्रीमियम किसी भी लिस्टिंग की गारंटी नहीं

नई दिल्ली. एलईडी डिस्प्ले सिस्टम और हियरिंग ऐड्स बनाने वाली कंपनी ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड आईपीओ (Osel Devices IPO) 16 सितंबर को खुल कर 19 सितंबर को बंद होगा. खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का शानदार प्रीमियम दिख रहा है. आइए जानते हैं कि लिस्टिंग के दिन आईपीओ वाले निवेशकों को कितना मुनाफा हो सकता है. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की जबरदस्त डिमांड दिख रही है.

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 110 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 270 रुपये के भाव पर हो सकती है. आसान भाषा में समझें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 110 रुपये का मुनाफा हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 69 फीसदी का प्रॉफिट हो सकता है.

क्या होता है ग्रे मार्केट
बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं. ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है. ग्रे मार्केट प्रीमियम किसी भी लिस्टिंग की गारंटी नहीं है. यह सिर्फ संकेत भर होता है.

आईपीओ की खास बातें
70.66 करोड़ रुपये के ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 155-160 रुपये प्रति शेयर है. एक आवेदन के साथ 800 शेयरों का न्यूनतम लॉट साइज है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1.28 लाख रुपये है. यह 44.16 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. हॉरिजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. इस इश्यू का रजिस्ट्रार मास सर्विसेज लिमिटेड है. 24 सितंबर को शेयरों के एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

Tags: IPO, Share market, Stock market





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -