कंपनी को मिल रहे हैं धड़ाधड़ ऑर्डर, हफ्ते में 28% चढ़ा शेयर

Must Read

Last Updated:March 12, 2025, 11:54 ISTओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने दो साल में निवेशकों को 230% रिटर्न दिया है. कंपनी को इंडियन रेलवे से ₹2.78 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है. शेयर 52-वीक हाई से 58% नीचे है.शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी को मिला ₹2.78 करोड़ का नया ऑर्डर है.हाइलाइट्सओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर ने 2 साल में 230% रिटर्न दिया है.कंपनी को इंडियन रेलवे से ₹2.78 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है.शेयर 52-वीक हाई से 58% नीचे है, वर्तमान में ₹186 पर ट्रेड कर रहा है.नई दिल्ली. स्मॉलकैप कंपनी ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने निवेशकों को दो साल में ही 230 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. 200 रुपये से कम कीमत वाले इस शेयर में आज भी जोरदार तेजी आई है. सुबह 11:35 बजे एनएसई पर ओरिएंटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर शेयर करीब पांच फीसदी की तेजी के साथ 186.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था. एक हफ्ते में इस शेयर की कीमत 28 फीसदी चढी है. 5 मार्च 2025 को यह शेयर ₹143 पर था, जो 12 मार्च 2025 को बढ़कर ₹186 पर पहुंच गया. शेयर में आई तेजी की वजह कंपनी को धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर हैं.

शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी को मिला ₹2.78 करोड़ का नया ऑर्डर है. मंगलवार देर शाम स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, इंडियन रेलवे, चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से यह ऑर्डर मिला है. कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं. ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड रेलवे प्रोडक्ट्स जैसे सीटें, ट्रेन फर्नीचर, प्लाईवुड, बर्थ और रिकॉर्न आदि का निर्माण और आपूर्ति करती है. भारतीय रेलवे से लगातार मिल रहे नए ऑर्डर के चलते कंपनी का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है.

हालिया बड़े ऑर्डर7 मार्च 2025 को ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को भारतीय रेलवे रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला से ₹42.8 करोड़ का ऑर्डर, जिसे 24 जुलाई 2026 तक पूरा करना होगा. 5 मार्च 2025 को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, अजमेर से ₹1.61 करोड़ का ऑर्डर मिला. इसी तरह 3 मार्च 2025 इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई से ₹1.64 करोड़ का ऑर्डर मिला तो 19 फरवरी 2025 कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री से ₹3.08 करोड़ का ऑर्डर. मिला था.

52 हफ्तों हाई से 58% नीचे है भावओरिएंटल रेल का 52-वीक हाई ₹445 है, जबकि यह शेयर ₹186 पर ट्रेड कर रहा है, यानी यह अब भी अपने उच्चतम स्तर से 58% नीचे है. वहीं, इसका 52-वीक लो ₹137 है. पिछले 3 महीनों में शेयर 49% गिरा है, लेकिन पिछले 2 वर्षों में इसने 230% का शानदार रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 12, 2025, 11:54 ISThomebusinessकंपनी को मिल रहे हैं धड़ाधड़ ऑर्डर, हफ्ते में 28% चढ़ा शेयर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -