ब्राह्मोस लिंक से चमका डिफेंस स्टॉक, एक महीने में 45% की छलांग

Must Read

नई दिल्ली. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. ब्राह्मोस मिसालइल और तेजस के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम बनाने वाली कंपनी, डेटा पैटर्न्स (Data Patterns) का स्टॉक तो निवेशकों का फेवरेट बन गया है. एक महीने के भीतर ही इस शेयर की कीमत 45% चढ़ गई है. 7 मई को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. पाकिस्‍तान ने भारत के कुछ ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम ने नाकाम कर दिया. पाकिस्‍तानी के हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्‍तान के कई सैन्‍य हवाई अड्डों को को भारी नुकसान पहुंचाया. इस काम में ब्रह्मोस मिसाइल ने अहम भूमिका निभाई. पाकिस्‍तान ने  10 मई को संघर्ष विराम के लिए गुहार लगाई, जिसे भारत ने स्‍वीकार कर लिया.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 12 दिनों तक तनाव चरम पर रहा. इस अवधि में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 4% चढ़ा, जबकि निफ्टी 50 में केवल 1.4% की बढ़त हुई. डेटा पैटर्न्स के शेयरों में भी इस अवधि में उछाल आया. डेटा पैटर्न्स के शेयरों में तेजी लाने में जहां बेहतर चौथी तिमाही के नतीजों का तो हाथ रहा ही साथ ही ब्रोकिंग कंपनियों के लॉन्‍ग टर्म के लिए इस शेयर को ‘बाय’ रेटिंग देने से भी निवेशकों का उत्‍साह दोगुना हो गया.

डेटा पैटर्न्‍स टारगेट प्राइस

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डेटा पैटर्न्‍स शेयर का टारगेट प्राइस ₹4,715 तय किया है, जो वर्तमान कीमत ₹2,881 से लगभग 60% अधिक है. स्टॉक का P/E (प्राइस-टू-अर्निंग) रेशियो 75x है, जिसे महंगा माना जा रहा है, और ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) अपने प्रतिस्पर्धियों से कम है. विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी का ग्राहक आधार विविध है और यह केवल सरकार पर निर्भर नहीं है, जो इसे भविष्य में आगे बढ़ने का मजबूत आधार देता है.

राजस्‍व हुआ दोगुना

31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का राजस्व दोगुना होकर ₹396 करोड़ हो गया और शुद्ध लाभ 60% बढ़कर ₹114 करोड़ पहुंच गया. हालांकि परिचालन लाभ मार्जिन में गिरावट आई है, फिर भी यह पिछली तिमाही की तुलना में एक सकारात्मक संकेत है. FY25 के लिए कंपनी का वार्षिक राजस्व 35% बढ़कर ₹754 करोड़ हो गया है और ₹2 अंकित मूल्य पर ₹7.90 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया गया है. बीएसई के अनुसार, कंपनी में 19% हिस्सेदारी खुदरा निवेशकों और 11% हिस्सेदारी एचएनआई निवेशकों की है.

बिल्‍ड टू स्‍पेक्‍स बिजनेस मॉडल

डेटा पैटर्न्स का व्यवसाय मुख्यतः “बिल्ड-टू-स्पेक्स” और “बिल्ड-टू-प्रिंट” मॉडल पर आधारित है, जिसमें वह ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुसार उत्पाद तैयार करती है. यह कंपनी HAL, BEL, DRDO और ISRO जैसी संस्थाओं के साथ भी साझेदारी में काम करती है.

डिफेंस सेक्‍टर में मजबूती का संकेत

पिछले कुछ वर्षों में भारत सरकार द्वारा रक्षा आत्मनिर्भरता पर ज़ोर दिए जाने के कारण बीईएल, एचएएल और मझगांव डॉक जैसी कंपनियों के ऑर्डर बुक्स में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. एचडीएफसी डिफेंस फंड ने भी पिछले 5 वर्षों में 26% रिटर्न दिया है, जिससे यह सेगमेंट निवेशकों के लिए आकर्षक बना हुआ है. हालांकि कुछ विश्लेषकों का मानना है कि रक्षा स्टॉक्स का वैल्यूएशन अधिक हो चुका है, लेकिन वैश्विक भू-राजनीतिक संकटों और रक्षा बजट में लगातार वृद्धि की वजह से इसमें दीर्घकालिक अवसर बरकरार हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -