भर लो इन शेयरों से झोली, आने वाली है धुआंधार रैली! अमेरिकी बैंक ने कर दी भविष्यवाणी

Must Read

Last Updated:May 15, 2025, 03:01 ISTJPMorgan की रिपोर्ट के बाद IOC, BPCL और HPCL के शेयरों में तेजी आई. HPCL की रेटिंग ‘Neutral’ से ‘Overweight’ हुई और टारगेट प्राइस बढ़ा. डीजल और जेट फ्यूल की मांग से मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है.तेल कंपनियों के स्टॉक्स पर दांव खेलने की सलाह.हाइलाइट्सIOC, BPCL और HPCL के शेयरों में तेजी आई.JPMorgan ने HPCL की रेटिंग ‘Neutral’ से ‘Overweight’ की.डीजल और जेट फ्यूल की मांग से मुनाफा बढ़ने की उम्मीद.नई दिल्ली. घरेलू तेल कंपनियों के शेयरों में 14 मई को एक बार फिर तेजी देखी गई. यह तेजी अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म JPMorgan द्वारा इन कंपनियों की वित्त वर्ष 2025–26 की कमाई को लेकर एक अनुमान के बाद देखने को मिली. रिपोर्ट के अनुसार, यदि मौजूदा हालात बने रहते हैं तो इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) FY26 के पहले ही छह महीनों में अपने EBITDA (कमाई से पहले का मुनाफा) अनुमानों को 50 से 80 फीसदी तक पीछे छोड़ सकती हैं.

मार्केट में इस रिपोर्ट का सीधा असर दिखा. IOC का शेयर 1.28% बढ़कर ₹142.97 पर पहुंचा, जबकि BPCL और HPCL के शेयर 2% तक चढ़कर क्रमशः ₹313.25 और ₹397 पर बंद हुए. JPMorgan ने HPCL की रेटिंग को ‘Neutral’ से बढ़ाकर ‘Overweight’ किया है और इसके टारगेट प्राइस को ₹424 से बढ़ाकर ₹463 कर दिया है. इसी तरह BPCL का टारगेट ₹417 से ₹481 और IOC का ₹182 से ₹199 कर दिया गया है.

ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, हालांकि Q1 के नतीजों में इन्वेंट्री लॉस (मौजूदा स्टॉक पर घाटा) असर डाल सकता है, लेकिन डीजल और जेट फ्यूल में मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन इस असर को पूरी तरह संतुलित कर देंगे. HPCL और BPCL के लिए तिमाही-दर-तिमाही EBITDA में बढ़त की उम्मीद की जा रही है.

इस ग्रोथ के पीछे दो मुख्य वजहें हैं—एक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिफाइंड प्रोडक्ट्स की मांग बनी हुई है, खासतौर पर डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल में. दूसरा, भारत में फ्यूल प्राइसिंग का डीकंट्रोल होना, जिससे इन कंपनियों को कीमतें तय करने की स्वतंत्रता मिली है. इससे उन्हें बेहतर मार्जिन और स्थिर मुनाफा हासिल हो रहा है. अब बाजार की नजर आने वाली तिमाहियों पर है, जहां इन कंपनियों के मुनाफे में और बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है, खासकर यदि अंतरराष्ट्रीय कीमतें और घरेलू पॉलिसी इसी तरह अनुकूल बनी रहती हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभर लो इन शेयरों से झोली, आने वाली है धुआंधार रैली! अमेरिकी बैंक की भविष्यवाणी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -