70 परसेंट का मोटा रिटर्न दे सकता है ये शेयर, इस महीने सस्ता हुआ है भाव, 27 में से 23 एक्सपर्ट बुलिश

spot_img

Must Read

NTPC Share Price: बिजली बनाने वाले सरकारी कंपनी NTPC को लेकर ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. उन्होंने कहा है कि कंपनी के भविष्य की ग्रोथ को लेकर वे अब भी सकारात्मक हैं और इसीलिए उन्होंने NTPC को बाय यानी खरीदने की सलाह दी है. हालांकि, उन्होंने शेयर का टारगेट थोड़ा घटाकर 500 से 490 कर दिया है, लेकिन यह अब भी मौजूदा कीमत 344 रुपये से काफी ऊपर है. यदि यह अपने टारगेट तक पहुंचता है तो लगभग 70 फीसदी का रिटर्न देगा.

NTPC भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है और उसने अगले 10 सालों में देश की बिजली उत्पादन क्षमता में 80 गीगावॉट जोड़ने के लक्ष्य में से अकेले 26 गीगावॉट का योगदान देने का वादा किया है. Jefferies का मानना है कि यह एक बड़ा ग्रोथ ड्राइवर होगा, खासकर तब जब देश में बिजली की मांग हर साल करीब 6 फीसदी की दर से बढ़ रही है. पहले यह दर 7 फीसदी से ज्यादा मानी जा रही थी, लेकिन हाल ही में मांग में थोड़ी नरमी देखी गई है.

कोयले से बनने वाली बिजली की जरूरत रहेगी

भले ही भविष्य में सोलर और बैटरी स्टोरेज जैसी नई तकनीकें आएं, लेकिन Jefferies का मानना है कि थर्मल पावर यानी कोयले से बनने वाली बिजली अभी भी भारत के एनर्जी सिस्टम का अहम हिस्सा बनी रहेगी. इसकी वजह यह है कि देश में पावर कट यानी बिजली की कमी अब भी बनी रहती है और बैटरी स्टोरेज की लागत काफी ज्यादा है.

NTPC ने हाल ही में मार्च तिमाही के अच्छे नतीजे दिए हैं, जिससे Jefferies ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए कंपनी की कमाई का अनुमान 3% से 5% तक बढ़ा दिया है. उनका मानना है कि अगर कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स को समय पर और सफलतापूर्वक पूरा करती है, तो इससे निवेशकों का भरोसा और भी मजबूत होगा और शेयर की वैल्यू और बढ़ सकती है.

कुछ और ध्यान देने योग्य बातें

Jefferies ने कुछ और पॉजिटिव बातों पर भी ध्यान दिलाया है- जैसे कि कंपनी के कोयला खदानों से सीधे कोयला निकालने पर ज्यादा मुनाफा होना और बिजली संयंत्रों का तय समय से पहले शुरू हो जाना, जिससे कंपनी की वैल्यू बढ़ सकती है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जमीन अधिग्रहण में देरी होती है या बिजली की मांग में तेजी से गिरावट आती है, तो इससे ग्रोथ में रुकावट आ सकती है.

—- Polls module would be displayed here —-

फिर भी Jefferies ने NTPC के लिए बुल केस यानी सबसे पॉजिटिव स्थिति में 600 रुपये का टारगेट दिया है, जो मौजूदा कीमत से करीब 74 फीसदी ज्यादा है. यह तब संभव है जब कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स तेजी से पूरे करे और कमाई लगातार बेहतर करे.

अभी बाजार में NTPC का शेयर 344.2 रुपये के आसपास चल रहा है और पिछले एक महीने में इसमें करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन इसके बावजूद, 27 में से 23 विश्लेषकों ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. सिर्फ 2 ने होल्ड और 2 ने सेल करने को कहा है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -