Last Updated:May 22, 2025, 21:48 ISTएनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में कल एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल कंपनी ने केरल में एक प्रोजेक्ट की बोली जीती है.ntpc green energy wins battery energy storage project in kerala stock in focusहाइलाइट्सएनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को केरल में बड़ा प्रोजेक्ट मिला.एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा ₹233.21 करोड़ रहा.एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर कल फोकस में रह सकते हैं.नई दिल्ली. महारत्न कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) के शेयर कल फोकस में रह सकते हैं. दरअसल, कंपनी ने एनएचपीसी की नीलामी में केरल में बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट परियोजना हासिल की है. यह प्रोजेक्ट 80 मेगावाट/320 एमडब्ल्यूएच की होगी. इस बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट से 4 घंटे के लिए 80 मेगावाट की बिजली बैक-अप या सप्लाई मिलेगी.
कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) 21 मई, 2025 को एनएचपीसी द्वारा आयोजित ई-नीलामी में सफल बोलीदाता के रूप में उभरी. नीलामी केरल में 125 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड स्टैंडअलोन बीईएसएस की स्थापना के लिए बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) डेवलपर्स के चयन के लिए एनएचपीसी की निविदा का हिस्सा थी. एनजीईएल ने इस पहल के तहत 2 अहम प्रोजक्ट हासिल की हैं.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 233.21 करोड़ रुपये रहाएनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग तीन गुना होकर 233.21 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का जनवरी-मार्च, 2024 में मुनाफा 80.95 करोड़ रुपये रहा था. शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, मार्च तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 553.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 751.50 करोड़ रुपये हो गई. खर्च 444.63 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 425.84 करोड़ रुपये था.
—- Polls module would be displayed here —-
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने आंध्र प्रदेश में ‘ग्रीन हाइड्रोजन हब’ के विकास के लिए 33 वर्ष के लिए पट्टे पर जमीन भी ली है. एनजीईएल, एनटीपीसी की हरित कारोबार पहल के लिए प्रमुख कंपनी है.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकल फोकस में रह सकते हैं ये शेयर, कंपनी को केरल में मिला बड़ा प्रोजेक्ट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News