Last Updated:March 04, 2025, 20:58 ISTएनएसई ने निफ्टी, बैंक निफ्टी, फिननिफ्टी आदि की साप्ताहिक और मासिक एक्सपायरी को गुरुवार से बदलकर सोमवार कर दिया है, जो 4 अप्रैल 2025 से लागू होगा. इससे ट्रेडिंग पैटर्न में बदलाव आ सकता है और बाजार में अस्थिरता प…और पढ़ेंएनएसई ने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है. हाइलाइट्सएनएसई ने एक्सपायरी दिन गुरुवार से बदलकर सोमवार किया.यह बदलाव 4 अप्रैल 2025 से लागू होगा.ट्रेडिंग पैटर्न में बदलाव की संभावना.नई दिल्ली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) एक्सपायरी के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब निफ्टी, बैंक निफ्टी, फिननिफ्टी, मिडकैप निफ्टी और निफ्टी नेक्स्ट 50 के साप्ताहिक और मासिक एक्सपायरी के दिन में बदलाव किया गया है. पहले ये सभी एक्सपायरी गुरुवार को होती थीं, लेकिन अब ये सोमवार को पूरी होंगी. यह बदलाव 4 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा.
एनएसई ने एक आधिकारिक सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी. एक्सचेंज के अनुसार, निफ्टी के साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी अब हर सोमवार को होगी. इसके अलावा, निफ्टी के मासिक, तिमाही और छमाही डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स भी अब उस महीने के आखिरी सोमवार को समाप्त होंगे. यही नियम बैंक निफ्टी, फिननिफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट 50 जैसे अन्य इंडेक्स डेरिवेटिव्स पर भी लागू होगा. साथ ही, स्टॉक्स के सभी मासिक एक्सपायरी डेट को भी गुरुवार से बदलकर सोमवार कर दिया गया है.
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस बदलाव से ट्रेडिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. खासकर ऑप्शन ट्रेडर्स को अब अपनी रणनीति नए शेड्यूल के अनुसार बनानी होगी. एक्सपायरी का दिन बदलने से बाजार में अस्थिरता (volatility) का स्तर भी प्रभावित हो सकता है. हालांकि, एनएसई ने साफ किया है कि डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की अन्य शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल एक्सपायरी का दिन बदला गया है.
इससे पहले, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने भी अपने कुछ डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट में बदलाव किया था. बीएसई ने सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की एक्सपायरी को मंगलवार कर दिया था, जो 1 जनवरी 2025 से लागू हुआ. अब एनएसई ने भी बदलाव किए हैं, जिससे दोनों एक्सचेंजों में एक्सपायरी के अलग-अलग दिन हो गए हैं. इस बीच, भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी लगातार 10वें सत्र में नुकसान झेल रहा है, जो इसके इतिहास की सबसे लंबी गिरावट में से एक है. सेंसेक्स भी लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में यह उतार-चढ़ाव कब तक जारी रहेगा, यह निवेशकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 20:58 ISThomebusinessआप भी लगाते हैं मार्केट में पैसा तो पढ़ लें ये खबर, एनएसई ने कर दिया बड़ा चेंज
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News