Last Updated:July 13, 2025, 17:31 ISTNifty50 इंडेक्स से जुड़े ऑप्शन ट्रेड्स में हाल के दिनों में कुछ रहस्यमयी गतिविधियां देखी गई हैं, खासकर एक्सपायरी वाले दिनों पर. स्टैडल जैसी रणनीति में असामान्य तेजी और ट्रेडिंग पैटर्न ने बाजार में हलचल मचा दी ह…और पढ़ेंएक्सपायरी डे पर Nifty में ‘जादू’!हाइलाइट्सनिफ्टी के ऑप्शन में गड़बड़ी की आशंका स्ट्रैडल की कीमतों ने उड़ाई ट्रेडर्स की नींदसेबी की नजर अब ऑप्शन मार्केट परनई दिल्ली. हाल के समय में निफ्टी50 इंडेक्स (Nifty50 Index) से जुड़े ऑप्शन ट्रेड्स में कुछ अजीब हरकतें देखी गई हैं. खासकर एक्सपायरी वाले दिन ‘स्टैडल’ (Straddle) ऑप्शंस की कीमत अचानक बढ़ जाती है, जबकि ऐसा होना सामान्य नहीं है.इसने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) का ध्यान खींचा है.
क्या होता है स्ट्रैडल?स्ट्रैडल एक ऐसी ट्रेडिंग रणनीति है जिसमें निवेशक एक ही समय में निफ्टी के बढ़ने (Bullish) और गिरने (Bearish) दोनों पर दांव लगाते हैं. आममतौर पर एक्सपायरी के दिन स्ट्रैडल की कीमत धीरे-धीरे कम होती है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसा हुआ कि इसकी कीमत अचानक कई गुना बढ़ गई, जो समझ से परे है. ट्रेडर्स को शक हो रहा है कि मार्केट में कोई बड़ा खिलाड़ी बड़ी चाल चल रहा है.
दिल्ली की एक ट्रेडिंग फर्म Algoquant के मैनेजिंग डायरेक्टर देवांश गुप्ता ने बताया कि कई बार स्ट्रैडल की कीमतें एक्सपायरी के दिन बिना किसी तर्क के बढ़ जाती हैं और इनका मूल्य सामान्य रूप से कम होने की बजाय स्थिर रहता है.
इंडेक्स में हेरफेर के आरोप में जेन स्ट्रीट पर रोकहाल ही में सेबी ने अमेरिकी फर्म जेन स्ट्रीट (Jane Street) ग्रुप पर बैन लगा दिया क्योंकि उस पर इंडेक्स में हेरफेर करने का आरोप है. हालांकि सेबी के आदेश में ‘स्टैडल’ का नाम नहीं था, लेकिन ‘अनजानी कीमतों में उतार-चढ़ाव’ की बात जरूर थी. जेन स्ट्रीट ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे सिर्फ एक सामान्य ट्रेडिंग रणनीति का इस्तेमाल कर रहे थे.
निफ्टी और सेंसेक्स जैसे बड़े इंडेक्स पर भी जांचअब सेबी निफ्टी और सेंसेक्स जैसे बड़े इंडेक्स पर भी जांच बढ़ा रहा है. मई में एक्सपायरी डे पर हुए कुछ ट्रांजैक्शनों को शक की नजर से देखा जा रहा है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessNifty50 में रहस्यमयी ट्रेडिंग! अब SEBI के रडार पर ऑप्शन ट्रेड्स
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News