Last Updated:January 22, 2025, 14:36 ISTShare Market News: मनी कंट्रोल के एक पोल में 60 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार बॉटम बनाने से पहले मौजूदा स्तर से 10 प्रतिशत और गिर सकता हैफाइल फोटोShare Market News: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है, और हर निवेशक के मन में सवाल है कि यह सिलसिला कब थमेगा? आपको जानकार हैरानी होगी कि सेंसेक्स-निफ्टी मौजूदा स्तरों से 10 फीसदी और गिर सकते हैं. यह दावा मार्केट एक्सपर्ट्स ने किया है. मनी कंट्रोल के मार्केट पोल (Expert Poll on Share Market) में अधिकांश बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार मौजूदा स्तरों से 10 प्रतिशत और गिर सकता है.
इस पोल में 60 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार बॉटम बनाने से पहले मौजूदा स्तर से 10 प्रतिशत और गिर सकता है, जबकि 28 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि मार्केट करंट लेवल से 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट दिखा सकते हैं. वहीं, शेष 9 प्रतिशत एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्केट ने बॉटम बना लिया है.
3 महीने में 12 फीसदी से ज्यादा गिरावट
निफ्टी और सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से 12 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. निफ्टी50 का सर्वकालिक उच्च स्तर 26277 था, जो उसने 27 सितंबर को लगाया था, और अब यह 23000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. फिस्डोम के रिसर्च हेड नीरव करकेरा ने कहा कि बाजार में संभावित गिरावट के लिए ट्रंप की शपथ, आगामी केंद्रीय बजट और भारत में महंगाई के आंकड़े जैसे मुद्दे अहम है. उन्होंने कहा कि बजट और आरबीआई पॉलिसी आने के बाद ही शेयर मार्केट की दिशा तय होगी.
इन वजहों से परेशान बाजार
इस बारे में 3P इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के प्रशांत जैन ने कहा कि अब बड़े निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ, टैक्स और डीरेग्यूलेशन पर उनके फैसलों पर हैं. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने FY25 के लिए अपने आउटलुक में कहा, “बाजार को कंपनियों की कमाई में कमी, घरेलू उपभोग मांग जैसे मुद्दों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.”
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की निजी राय है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 22, 2025, 14:36 ISThomebusinessपैसा डाल रहे हो तो रुक जाओ! अभी 10% और गिर सकता है मार्केट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News