नई दिल्ली. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा जारी जबरदस्त बिकवाली के चलते निफ्टी अपने 27 सितंबर के उच्चतम स्तर 26,277 से 10% गिर चुका है. अब विश्लेषक मान रहे हैं कि निफ्टी इस साल के अंत तक 21,300 तक गिर सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय शेयर बाजार के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा. आमतौर पर, 10% की गिरावट को करेक्शन जोन में माना जाता है, जबकि 20% की गिरावट इसे बियर मार्केट जोन में डाल सकती है.
कैश-द-केओस डॉट कॉम के जय बाला का मानना है कि निफ्टी 21,300 तक गिर सकता है, जबकि बैंकिंग इंडेक्स 42,000 के करीब पहुंच सकता है. बीते कारोबारी सत्र में निफ्टी ने अपने 200-DMA (डेली मूविंग एवरेज) को तोड़ा और 5 महीने के निचले स्तर 23,500 के पास पहुंच गया. FIIs ने निफ्टी के सितंबर में शीर्ष पर पहुंचने के बाद से अब तक लगभग ₹1.2 लाख करोड़ की निकासी की है. जो कमजोर तिमाही नतीजों के के कारण की जा रही डाउनग्रेडिंग का नतीजा है.
जारी रह सकता है कमजोर प्रदर्शनसीएलएसए के लॉरेंस बालांको का मानना है कि भारत का प्रदर्शन अगले साल की पहली तिमाही तक कमजोर रह सकता है. बालांको के अनुसार, निफ्टी को 22,800 पर समर्थन मिल सकता है, लेकिन इस समय कोई बड़ी तेजी या ब्रेकआउट के संकेत नहीं हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि गिरते बाजार में निवेश से बचना चाहिए. जय बाला ने कहा कि रिटेल निवेशकों के पास कैश बनाए रखने की रणनीति का फायदा उठाने का अवसर होता है, जो संस्थानों के पास नहीं है.
तकनीकी संकेत और बाजार की संभावनाएंहालांकि, पिछले दो मौकों पर जब निफ्टी 10% गिरा था यानी सितंबर 2022 और मार्च 2023 में, तब निफ्टी ने जल्द ही वापसी की थी. सैमको सिक्योरिटीज के अनुसार, निफ्टी एक उभरते चैनल में ट्रेड कर रहा है और यह 200-DMA पर समर्थन पा रहा है. दैनिक RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में तेजी आ रही है, जो यह संकेत देता है कि गिरावट की गति धीमी हो रही है. ऐसे में एक तकनीकी बाउंसबैक की संभावना भी जताई जा रही है.
ध्यान से निवेश की सलाहएक्सिस म्यूचुअल फंड के इक्विटी फंड मैनेजर जयेश सुंदर ने कहा है कि इस समय बाजार में जोखिम और लाभ का संतुलन उचित है. निवेशकों को अपनी जोखिम सहनशीलता और लक्ष्य के आधार पर निवेश करना चाहिए.
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 15:43 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News