Last Updated:February 21, 2025, 21:24 ISTनिफ्टी 118 अंक गिरकर 22795 पर आ गया, जिससे 22800 का सपोर्ट लेवल टूट गया. एक्सपर्ट्स के अनुसार, निफ्टी को 23000-23200 के रेजिस्टेंस लेवल पार करना होगा. अगर निफ्टी 22800 से नीचे जाता है, तो और बिकवाली हो सकती है….और पढ़ेंकहां जा रहा है बाजार.हाइलाइट्सनिफ्टी 118 अंक गिरकर 22795 पर पहुंचा.22800 का सपोर्ट लेवल टूटने से बिकवाली की संभावना बढ़ी.निफ्टी को 23000-23200 के रेजिस्टेंस लेवल पार करना होगा.नई दिल्ली. शेयर बाजार का हाल आज बेहाल ही रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 50 शेयरों वाला निफ्टी करीब 118 अंक से ज्यादा टूटकर 22795 पर आ गया. जिस तरह की गिरावट बाजार में देखने को मिल रही है उस लिहाज से 100 अंकों की गिरावट कोई बहुत बड़ी नहीं थी लेकिन इसने एक डर को जरूर हवा दे दी. दरअसल, लगभग सभी मार्केट एक्सपर्ट्स 22800 पर ही निफ्टी का सपोर्ट लेवल बना रहे थे. आसान शब्दों में कहें तो यहां से नीचे जाने की उम्मीद बाजार के जानकारों को नहीं थी.
सपोर्ट लेवल से नीचे अगर कोई स्टॉक या इंडेक्स जाता है तो फिर अमूमन उसमें और बिकवाली मिलती है. इसका ठीक उल्टा रेजिस्टेंस लेवल होता है जो ऊपर की ओर बनता है. अगर उस लेवल से ऊपर इंडेक्स निकलता है तो फिर वहां खरीदारी की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं. तो निफ्टी का सपोर्ट लेवल 22800 था जिसे आज इंडेक्स ने तोड़ दिया. अब सोमवार को देखना दिलचस्प होगा कि आम धारणाओं को पलटते हुए जोरदार वापसी करता है या फिर इसकी गिरावट इसे कहां लेकर जाती है.
क्या है एक्सपर्ट की रायडेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मतालिया (Choice Broking) के मुताबिक, निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक फुल-बॉडी बुलिश कैंडल बनाई, जिसमें ओपनिंग दिन के निचले स्तर के पास और क्लोजिंग ऊपरी स्तर के पास हुई. इससे साफ है कि बाजार में पूरे समय बायर्स का दबदबा रहा. हालांकि, निफ्टी को मजबूती बनाए रखने के लिए जरूरी रेजिस्टेंस लेवल को पार करना होगा, नहीं तो बाजार में कंसोलिडेशन या गिरावट आ सकती है.
टेक्निकल आउटलुक: निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंसरेजिस्टेंस लेवल: 23,000 और 23,200सपोर्ट लेवल: 22,800 और 22,700यदि निफ्टी 22,800 के स्तर से नीचे फिसलता है, तो बाजार में और बिकवाली देखी जा सकती है, जिससे इंडेक्स 22,700–22,500 के दायरे में आ सकता है.ऊपर की ओर, 23,000 एक अहम रेजिस्टेंस बना हुआ है, जबकि 23,200 एक महत्वपूर्ण अवरोध (hurdle) रहेगा. जब तक निफ्टी 23,200 के नीचे ट्रेड कर रहा है, तब तक रेजिस्टेंस के पास ‘Sell on Rise’ रणनीति अपनाने की सलाह दी जाती है.
ट्रेडिंग रणनीतिनिफ्टी फ्यूचर्स को 23,000 के करीब बेचें, और स्टॉप-लॉस 23,200 (क्लोजिंग बेसिस पर) रखें. टारगेट 22,700–22,500 का रहेगा.मौजूदा मार्केट वोलैटिलिटी को देखते हुए सख्त स्टॉप-लॉस बनाए रखें और ओवरनाइट पोजिशन से बचें.
(यहां दी गई जानकारी एक्सपर्ट के निजी विचार हैं. न्यूज18 किसी भी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 21:24 ISThomebusinessनिफ्टी ने लांघी ‘लक्ष्मण रेखा’, एक्सपर्ट्स बता रहे अब क्या होगा बाजार का हाल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News