Last Updated:March 04, 2025, 22:01 ISTनॉर्थ ईस्टर्न कैरिंग कॉरपोरेशन (NECCL) के शेयर 4% बढ़कर ₹20.74 पर पहुंचे. दिसंबर तिमाही में मुनाफा 22.7% गिरकर ₹1.94 करोड़ रहा. पिछले 5 सालों में शेयर ने 400% रिटर्न दिया है. कंपनी का कर्ज घटकर डेब्ट-टू-इक्विटी…और पढ़ेंयह एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर हैं. हाइलाइट्सNECCL के शेयर 4% बढ़कर ₹20.74 पर पहुंचे.पिछले 5 सालों में NECCL ने 400% रिटर्न दिया है.दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22.7% गिरा.नई दिल्ली. माइक्रोकैप लॉजिस्टिक्स कंपनी नॉर्थ ईस्टर्न कैरिंग कॉरपोरेशन (NECCL) के शेयर मंगलवार को 4% चढ़े. जिससे शेयरों की कीमत ₹20.74 के स्तर पर पहुंच गई. इस तेजी के पीछे कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजों को वजह माना जा रहा है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई.
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी मुनाफा 36.8% गिरा, क्योंकि सितंबर तिमाही में यह ₹2.87 करोड़ था. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) 22.7% गिरकर ₹1.94 करोड़ रह गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹2.51 करोड़ था.
ये भी पढे़ं- आप भी लगाते हैं मार्केट में पैसा तो पढ़ लें ये खबर, एनएसई ने बदल दिया इस काम का दिन
पिछले 5 सालों में 400% का रिटर्नलॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह स्टॉक फायदे का सौदा साबित हुआ है. बीते 5 वर्षों में इस शेयर ने 400% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 2019 में ₹3.61 का यह शेयर अब ₹20.7 पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, बीते एक साल में यह 36% टूट चुका है. इसकी वजह कंपनी की कमजोर बिक्री वृद्धि और ऊंचा कर्ज स्तर माना जा रहा है.
आमदनी में गिरावट, लेकिन कर्ज घटादिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5.2% गिरकर ₹81.05 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले ₹85.58 करोड़ था. हालांकि, कंपनी का कर्ज स्तर घटा है. इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0.44 पर आ गया है, जो पिछले 5 हाफ-ईयर पीरियड में सबसे कम है. यह दर्शाता है कि कंपनी कर्ज को नियंत्रित करने की दिशा में काम कर रही है.
NECCL का बिजनेस मॉडल1984 में स्थापित NECCL भारत में लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन सेवाएं देती है. इसका नेटवर्क 250 से ज्यादा ब्रांचों तक फैला है. यह कंपनी फ्रेट फॉरवर्डिंग, लॉजिस्टिक्स और गुड्स ट्रांसपोर्टेशन में काम करती है. छोटे पार्सल से लेकर बड़े प्रोजेक्ट तक का सामान पहुंचाने में इसकी भूमिका अहम है. कंपनी एडवांस ERP सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने पर जोर देती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 21:58 ISThomebusiness5 साल में दे दिया 4 गुना मुनाफा, शेयर की कीमत बस 20 रुपये
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News