Naykaa Share Price: गोता लगाते बाजार में यह शेयर 5 फीसदी उछला, ये रही वजह भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (6 जनवरी) को भारी गिरावट दर्ज की गई. कोरोना जैसे नए एमएमपीवी वायरस की धमक, तिमाही नतीजों को लेकर बढ़ती आशंका और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 77,964.99 अंक और निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 फीसदी टूटकर 23,616.05 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के चलते दिन भर में निवेशकों की संपत्ति करीब 10.83 लाख करोड़ रुपये घट गई.
बाजार की गिरावट में भी NYKAA (FSN E-Commerce Ventures Nykaa Ltd.) में अच्छी तेजी रही. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. इस तेजी के पीछे की वजह बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है. हालांकि कारोबार के अंत में नायका के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 2.30 फीसदी तेजी के साथ 171.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
नायका Q3 अपडेटनायका ने कहा है कि तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट रेवेन्यू 20% से ज्यादा रहना संभव है. ब्यूटी सेगमेंट में तिमाही बसिस पर सुधार संभव है. ब्यूटी में जीएमवी ग्रोथ 30 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है. ब्यूटी सेगमेंट में इनकम ग्रोथ 20 फीसदी से ज्यादा रहनी संभव है फैशन सेगमेंट में आय 20 फीसदी के करीब रहने का अनुमान। ऑनलाइन फैशन में सुस्त डिमांड बरकरार रहने की संभावना है.
49,060 रुपये है नायका का मार्केट कैपनायका के शेयर का बीएसई पर 52 वीक हाई 229.90 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 139.95 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 49,060 करोड़ रुपये है.
नायका शेयर प्राइस हिस्ट्रीनायका के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 6.02 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 3.12 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 10.72 फीसदी गिरावट आई है. इस साल अब तक 4.89 रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 1.04 फीसदी कमजोरी आई है. इन शेयरों ने 3 साल में 48.59 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है.
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 18:45 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News