नारायण मूर्ति परिवार को हुआ 6800 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान, बेटे को भी लॉस, पोते को भी!

Must Read

Last Updated:March 12, 2025, 18:10 ISTNarayana Murthy family wealth: इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट के कारण नारायण मूर्ति और उनके परिवार की संपत्ति में 6,875 करोड़ रुपये की कमी आई है. अमेरिकी आईटी खर्च में कमी और मैक्रोइकॉनॉमिक संबंधी चुनौतियों …और पढ़ेंहाइलाइट्सइंफोसिस के शेयरों में गिरावट से मूर्ति परिवार को 6,875 करोड़ रुपये का नुकसान.नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति के पास इंफोसिस में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है.आईटी सेक्टर में अस्थिरता जारी रहने की संभावना है.Narayana Murthy family wealth: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस इन दिनों कठिनाइयों का सामना कर रही है. बुधवार को इंफोसिस के शेयरों में 5.5% की गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते कंपनी बेयर मार्केट (Bear Market) में पहुंच गई. यह गिरावट निवेशकों के लिए चिंता की बात तो है ही, साथ ही इसने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और उनके परिवार की संपत्ति में भारी क्षति पहुंचाई है. अनुमान है कि मूर्ति परिवार की संपत्ति में लगभग 6,875 करोड़ रुपये की कमी आई है. इकॉनमिक्स टाइम्स ने इस डेटा के साथ एक रिपोर्ट छापी है.

बता दें कि बेयर मार्केट एक ऐसी स्थिति को कहते हैं, जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिलती है. आमतौर पर, जब कोई शेयर अपने टॉप लेवल से 20 फीसदी या उससे अधिक नीचे चला जाता है, तो उसे बेयर मार्केट में चले जाना कहते हैं. इंफोसिस के शेयरों ने भी अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 2,006.80 रुपये से 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जो इसे बेयर मार्केट की कैटेगरी में ले आया है.

मूर्ति फैमिली के पास इंफोसिस की कितनी हिस्सेदारी?नारायण मूर्ति और उनके परिवार के पास इंफोसिस में कुल 4.02% हिस्सेदारी है. बुधवार तक उनकी हिस्सेदारी की वैल्यूएशन 33,163 करोड़ रुपये से घटकर 26,287 करोड़ रुपये रह गई. नारायण मूर्ति के पास इंफोसिस में 0.40% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य अब 3,299.79 करोड़ रुपये है, जो 684 करोड़ रुपये कम है. उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के पास 0.92% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 7,600.41 करोड़ रुपये है, जो 1,573.54 करोड़ रुपये कम है.

किसके पास ज्यादा शेयर?मूर्ति फैमिली की बात करें तो नाराणय मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति इंफोसिस के सबसे बड़े शेयरधारक हैं. उनके पास 1.62% हिस्सेदारी है. उनकी हिस्सेदारी का मूल्य 2,771 करोड़ रुपये घटकर 13,378.5 करोड़ रुपये रह गया है. नारायण मूर्ति की बेटी और यूके के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के पास 1.04% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 1,779 करोड़ रुपये घटकर 8,591 करोड़ रुपये रह गया है. इसके अलावा, नारायण मूर्ति के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति के पास 0.04% हिस्सेदारी है, जो भी इस गिरावट से प्रभावित हुई है.

इंफोसिस की यह गिरावट केवल एक कंपनी तक सीमित नहीं है. पूरा आईटी सेक्टर इस समय दबाव में है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4% की गिरावट दर्ज की गई है, जो अपने चरम स्तर से 21% नीचे है. इंफोसिस के अलावा, विप्रो और एचसीएल टेक जैसी कंपनियों के शेयरों में भी भारी बिकवाली देखी गई है. मॉर्गन स्टेनली ने इंफोसिस की रेटिंग को ‘इक्वल-वेट’ में घटा दिया है और इसका टारगेट प्राइस 2,150 रुपये से घटाकर 1,740 रुपये कर दिया है.

भविष्य में क्या संभावनाएं?हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है. सीएलएसए (CLSA) ने इंफोसिस को ‘एक्यूमुलेट’ (Accumulate) की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,978 रुपये तय किया है. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, 40 में से 28 विश्लेषकों ने इंफोसिस को ‘खरीदें’ (Buy) की रेटिंग दी है.

अमेरिका में मंदी की आशंका और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कारण आईटी सेक्टर में हो रहे बदलावों के चलते, भारतीय आईटी कंपनियों के लिए आने वाले समय में चुनौतियां बढ़ सकती हैं. निवेशकों को आने वाले हफ्तों में बाजार में और अधिक अस्थिरता के लिए तैयार रहना चाहिए.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 12, 2025, 18:10 ISThomebusinessनारायण मूर्ति परिवार को हुआ 6800 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान, पोते को भी लॉस

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -