NACDAC Infrastructure IPO: छोटी और मझोली कंपनियों के आईपीओ में आम निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं इसलिए SMEs सेक्टर की कंपनियों के आईपीओ को लेकर क्रेज गुरुवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया. बाजार से 10 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही गाजियाबाद स्थित निर्माण कंपनी एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 1,976 गुना सब्सक्राइब हो गया. इस दौरान इस पब्लिक इश्यू को 14,386 करोड़ रुपये की बोली मिली. प्राइमरी मार्केट एनालिटिक्स कंपनी चित्तौड़गढ़ के आंकड़ों से पता चलता है कि इसने आईपीओ को भारत के पूंजी बाजार के इतिहास में सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया आईपीओ बना दिया है.
बीएसई पर मौजूद बिड के आंकड़ों से पता चला कि आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशक से 2,635 गुना सब्सक्राइब मिला, जबकि रिटेल पॉर्शन को 2,504 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं, म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों, विदेशी फंड आदि जैसे संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 236 गुना अच्छा सब्सक्रिप्शन मिला. यह आईपीओ बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.
आईपीओ से पहले बड़े निवेशकों ने लगाया पैसा
आईपीओ से पहले, कंपनी के 7.8 लाख शेयर दो बड़े एंकर निवेशकों बेचे गए थे. इनमें मस्कट, ओमान स्थित फंड अल महा इन्वेस्टमेंट फंड ने 4.9 लाख शेयर खरीदे थे, जबकि ओक्लाहोमा, यूएस स्थित फंड विकासा इंडिया ईआईएफ आई फंड ने लगभग 2.9 लाख शेयर खरीदे थे. एनएसीडीएसी इंफ्रा ने अपने आईपीओ प्रॉस्पेक्टस में कहा है कि कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आईपीओ के जरिए पैसा जुटा रही है.
बता दें कि 2012 में निगमित एनएसीडीएसी इंफ्रा मुख्य रूप से एक कोर-कंस्ट्रक्शन कंपनी है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 36.3 करोड़ रुपये की कुल आय पर 3.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. वहीं, FY24 के लिए इसकी अर्निंग पर शेयर (प्रति शेयर आय) 4.14 रुपये थी.
(डिस्क्लेमर: आईपीओ में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: IPO, Multibagger stock, Share marketFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 08:48 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News