गिरावट में खरीदा 92000 करोड़ का माल, म्यूचुअल फंड वालों ने कहां लगाया पैसा

Must Read

Stock Market News: दिवाली से पहले और दिवाली के बाद भी शेयर बाजार के बुरे दिन चल रहे हैं. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से कई शेयर अपने हाई से 30 फीसदी या उससे ज्यादा तक टूट चुके हैं. अक्टूबर में जहां फॉरेन इन्वेस्टर्स ने शेयर बेचे तो घरेलू निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. DIIs ने अक्टूबर में करीब 90000 करोड़ रुपये बाजार में डाले. इस दौरान उन्होंने कई शेयरों में खरीदारी की, जबकि कुछ शेयरों को अपने पोर्टफोलियो से बाहर निकाल दिया.

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने निफ्टी के क्वालिटी शेयरों में जमकर खरीदारी की है. FII ने जहां अक्टूबर में 94,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे तो म्यूचुअल फंड हाउसेज ने इक्विटी मार्केट में 92,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की. आइये आपको बताते हैं बाजार की इस गिरावट में DIIs ने कहां दांव लगाया है.

टॉप म्यूचुअल फंड्स की खरीदारी

एसेट मैनेजमेंट कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, सनसेरा इंजीनियरिंग और एसबीआई के शेयर खरीदे, जबकि एचडीएफसी एएमसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और वोल्टास जैसे शेयरों में बिकवाली की.

ICICI प्रू म्यूचुअल फंड ने मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और अंबुजा सीमेंट में खरीदारी की. वहीं, टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट, इंफोसिस और सिंजीन इंटरनेशनल के शेयरे बेचे.

HDFC म्यूचुअल फंड ने एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर खरीदे, जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजी, अपोलो हॉस्पिटल और भारती एयरटेल के शेयरों में बिकवाली की.

कोटक म्यूचुअल फंड ने विप्रो, दीपक नाइट्रेट, यूएनओ मिंडा के शेयरों में खरीदारी की. वहीं, श्रीराम फाइनेंस, वेदांत फैशन और समवर्धन मदरसन के स्टॉक्स में बिकवाली की.

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर खरीदे, जबकि एवेन्यु सुपरमार्ट, सोना बीएलडब्ल्यू और टाटा मोटर्स के शेयरों में बिकवाली की.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी इन्हें खरीदने-बेचने की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Mutual funds, Stock market todayFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 14:58 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -