Stock Market News: अक्टूबर और नवंबर के त्योहारी सीजन में शेयर बाजार ने निवेशकों को बहुत निराश किया है. इन दोनों महीनों में जबरदस्त बिकवाली से लाखों निवेशकों के पोर्टफोलियो हरे से लाल हो गए हैं. ऐसे समय में हर कोई अपने शेयर बेच रहा है. मशहूर मार्केट एक्सपर्ट, वॉरेन बफेट का कहना है कि जब बाजार में लोग डरने लगें तो आप लालची बन जाओ यानी जब भी बाजार में बिकवाली हो तो खरीदी करने लगो. इस बात पर निवेशकों को भले ही यकीन ना हो लेकिन म्यूचुअल फंड हाउसेज इसे बहुत फॉलो करते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अक्टूबर में जब बाजार गिर रहा था तो बड़े फंड हाउसेज जबरदस्त तरीके से खरीदारी करने लगे.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने ब्लू-चिप शेयरों में जमकर खरीदारी की है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने अक्टूबर में 94,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री की, जबकि एमएफ ने इक्विटी मार्केट में 92,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की. आइये आपको बताते हैं बाजार की इस गिरावट में म्यूचुअल फंड्स ने कौन-कौन से शेयर खरीदे हैं.
15 शेयरों में डाले में 45000 करोड़ रुपये
म्यूचुअल फंड्स ने 45,000 करोड़ रुपये की खरीदारी निफ्टी के टॉप 15 शेयरों में की. इनमें सबसे ज्यादा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली. फंड हाउसेज ने एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक, बजाज ऑटो, एल एंड टी, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, मारुति सुजुकी इंडिया, भारती एयरटेल, अंबुजा सीमेंट और आइशर मोटर्स के शेयरों में भी खरीदारी की.
म्यूचुअल फंड्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 6,840 करोड़ रुपये का निवेश किया. खास बात है कि दूसरी तिमाही में कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. फंड हाउसेज की ओर से एचडीएफसी बैंक में 5,756 करोड़ रुपये, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में क्रमश: 4,115 करोड़ रुपये और 3,897 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया.
Tags: Multibagger stock, Mutual funds, Stock market todayFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 11:40 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News