Last Updated:March 03, 2025, 03:01 ISTMutual Fund AUM: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) और क्रिसिल (Crisil) की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की एयूएम 16 साल में 5.89 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2024 में 53.4 लाख करोड़ रुप…और पढ़ेंम्यूचुअल फंड में जमकर पैसा लगा रहे हैं लोगहाइलाइट्सम्यूचुअल फंड एयूएम 16 साल में 9 गुना बढ़ा.मार्च 2024 में एयूएम 53.4 लाख करोड़ रुपये पहुंचा.90% म्यूचुअल फंड खरीद डिजिटल चैनलों से हुई.Mutual Fund AUM: निवेशकों के बीच म्युचुअल फंड की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। दिन पर दिन बढ़ता म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) इस बात की बानगी है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने एयूएम में शानदार ग्रोथ दर्ज की है, जो मई 2008 में 5.89 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2024 में 53.4 लाख करोड़ रुपये तक हो गई. इस तरह 16 साल में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री की एयूएम करीब 9 गुना बढ़ गई.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) और क्रिसिल (Crisil) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय हाउसहोल्ड सेविंग में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी में लगातार ग्रोथ दर्ज की गई है, जो कि वित्त वर्ष 2021 में 7.6 फीसदी से वित्त वर्ष 2023 में 8.4 फीसदी तक हो गई है. यह ग्रोथ इंडस्ट्री की बढ़ती महत्ता और निवेशकों द्वारा इसमें रखे गए विश्वास का सबूत है.
कर सकते हैं मामूली निवेशशेयर बाजार में जारी अस्थिरता के बावजूद जनवरी में सभी ओपन-एंडेड स्कीम के लिए एयूएम 0.49 फीसदी की मामूली ग्रोथ के साथ 66.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एम्फी की रिपोर्ट के अनुसार, म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए मामूली निवेश के साथ भी अनुभवी प्रोफेशनल की ओर से मैनेज किए जाने वाले डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो से फायदा उठाना संभव बना दिया है.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में डिजिटल लेनदेन में ग्रोथरिपोर्ट में बताया गया है कि इंडस्ट्री ने डिजिटल लेनदेन में शानदार ग्रोथ देखी है, वित्त वर्ष 2024 में सभी म्यूचुअल फंड खरीद का लगभग 90 फीसदी डिजिटल चैनलों के माध्यम से किया गया है. एम्फी के चेयरमैन नवनीत मुनोत के अनुसार, रेगुलेटरी फ्रेमवर्क ने न केवल निवेशकों की सुरक्षा में मदद की है, बल्कि फंड मैनेजर्स को जवाबदेही और ऑपरेशन के हाई स्टैंडर्ड का पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 03:01 ISThomebusiness16 साल में 9 गुना बढ़ी म्युचुअल फंड इंडस्ट्री, AUM ₹54 लाख करोड़ तक पहुंचा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News