Last Updated:May 25, 2025, 13:13 ISTPenny Stock : मुरे ऑर्गेनाइज़र का शेयर शुक्रवार को 5% बढ़कर ₹1.41 पर पहुंचा. कंपनी ने FY25 में ₹85 करोड़ की आय और ₹7.5 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया. गुजरात में विस्तार की योजना है.यह पेनी स्टॉक पिछले काफी दिनों से सुस्त था. हाइलाइट्समुरे ऑर्गेनाइज़र का शेयर 5% बढ़कर ₹1.41 पर पहुंचा.कंपनी ने FY25 में ₹85 करोड़ की आय और ₹7.5 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया.गुजरात में कृषि भूमि खरीदने और डिस्टिलरी स्थापित करने की योजना.नई दिल्ली. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में एक सस्ते यानी पेनी स्टॉक ने निवेशकों का ध्यान खींचा. ₹2 से कम कीमत वाला मुरे ऑर्गेनाइज़र (Murae Organisor) का शेयर 5% की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया. खास बात यह है कि यह पेनी स्टॉक लगातार दबाव में ही रहा है. एक महीने में इसकी कीमत 14 फीसदी गिरी है तो पिछले छह महीनों में यह 34 फीसदी लुढक चुका है. पिछले एक साल में मुरे ऑर्गेनाइजर शेयर ने निवेशकों को 14 फीसदी नुकसान कराया है. मुरे ऑर्गेनाइज़र का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर ₹1.40 के स्तर पर खुला, जो कि पिछले कारोबारी दिन के ₹1.35 के बंद भाव से 4% ज्यादा था. बाद में यह ₹1.41 तक पहुंच गया और 5% का अपर सर्किट छू लिया.
बाजार जानकारों का कहना है कि कंपनी के मार्च तिमाही (Q4) के नतीजे शानदार रहने से इस स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखा गया है. मुरे ऑर्गेनाइज़र ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹85 करोड़ की आय (Revenue) और ₹7.5 करोड़ का शुद्ध लाभ (Net Profit) दर्ज किया है. यह प्रदर्शन पिछले वित्त वर्ष की तुलना में काफी बेहतर है, जब कंपनी की कुल आय मात्र ₹0.25 करोड़ थी. इतना ही नहीं, कंपनी ने FY25 में ₹7.51 करोड़ का सालाना मुनाफा दर्ज किया, जबकि FY24 में यह सिर्फ ₹5.31 लाख था. Q4FY25 की बात करें तो इस तिमाही में कंपनी ने ₹2.85 करोड़ का लाभ कमाया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में ₹1.16 करोड़ था. कंपनी की बैलेंस शीट में ट्रेड रिसीवेबल्स और नकदी में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे इसके परिचालन विस्तार के संकेत मिलते हैं.
गुजरात में विस्तार की योजना
कंपनी ने गुजरात के कच्छ क्षेत्र में कृषि भूमि खरीदने की योजना की भी घोषणा की है. यह इलाका कृषि और औद्योगिक दृष्टि से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है. कंपनी इस क्षेत्र में 20 से 25 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी कर रही है. प्रस्तावित परियोजना के लिए सभी जरूरी कानूनी और नियामकीय मंजूरियां ली जा रही हैं.
कंपनी इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले अनार की खेती करने की योजना बना रही है. कच्छ की जलवायु और मिट्टी इसके लिए उपयुक्त मानी जाती है. इसके अलावा, कंपनी इस भूमि पर एक डिस्टिलरी (शराब निर्माण इकाई) स्थापित करने की भी योजना बना रही है, जिससे इसके उत्पादों की रेंज और उत्पादन क्षमता दोनों में इजाफा होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए OXBIG NEWS NETWORK हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessPenny Stock : क्यों इस पेनी स्टॉक के भाव में अचानक आया उबाल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News