Multibagger Stock: शेयर है या कुबेर का खजाना, 4 साल में 10,000 रुपये को बना दिया ₹4.25 लाख

Must Read

POCL Enterprises Share Return: केमिकल स्टॉक पीओसीएल एंटरप्राइजेज (POCL Enterprises) के शेयरों ने पिछले 4 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 4255 पर्सेंट चढ़ गए हैं. इस दौरान कंपनी के शेयर 3.62 रुपये से बढ़कर 157.65 रुपये पर पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयर शुक्रवार (25 अक्टूबर) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 157.65 रुपये पर बंद हुआ.

4 साल पहले 26 अक्टूबर, 2020 को पीओसीएल एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 3.62 रुपये थी. इस तरह इस शेयर 4 सालों में 4255 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 10 हजार रुपये लगाए होते और शेयर बिक्री नहीं की होती तो वह 4.25 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होता. इसी तरह 50 हजार रुपये का निवेश 21 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 43 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का निवेश 87 लाख रुपये से ज्यादा बन चुका होता.

पीओसीएल एंटरप्राइजेज शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो पीओसीएल एंटरप्राइजेज के शेयर ने पिछले एक साल में 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं साल 2024 में अब तक 250 फीसदी उछला है. इस शेयर की कीमत केवल 6 महीनों में शेयर की कीमत 146 फीसदी मजबूत हुई है. इस शेयर ने 15 अक्टूबर, 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 52 वीक हाई 179 रुपये बनाया था.

क्या करती है कंपनी
1988 में शुरू हुई पीओसीएल एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 439 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी लेड ऑक्साइड, जिंक ऑक्साइड जैसे मैटेलिक ऑक्साइड, पीवीसी स्टेबलाइजर्स, जिंक मेटल और लेड मेटल की लीडिंग इंडियन मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -