Last Updated:March 08, 2025, 13:22 ISTMultibagger Stock: व्यूनाउ इंफ्राटेक के शेयरों ने महज एक साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इस दौरान शेयर ने 6.04 रुपये से लेकर 129.37 रुपये तक का सफर तय किया है.
Multibagger Stock: शेयर मार्केट में कुछ स्टॉक ने बेहद कम समय में निवेशकों को लखपति और यहां तक की करोड़पति बना दिया है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रहा है. इस शेयर का नाम व्यूनाउ इंफ्राटेक (Vuenow Infratech) है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को बेहद कम समय में अमीर बना दिया है.
आईटी सेक्टर की कंपनी व्यूनाउ इंफ्राटेक के शेयर ने केवल एक साल में निवेशकों को 2000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. इस दौरान यह शेयर करीब 6 रुपये के लेवल से बढ़कर करीब 130 रुपये के लेवल तक पहुंच चुका है. बीते शुक्रवार (28 फरवरी) को शेयर बीएसई पर 129.37 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक महीने में शेयरों में 63 फीसदी तेजी आई है.
एक साल में शेयर 2041.88 फीसदी उछलाबीएसई पर शेयर की कीमत 4 मार्च 2024 को 6.04 रुपये थी. 28 फरवरी 2025 को इसकी कीमत 129.37 रुपये पर पहुंच गई. इस तरह एक साल में शेयर ने 2041.88 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश 21 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा. इसी तरह 50 हजार रुपये के 10 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे.
300 करोड़ रुपये है मार्केट कैपव्यूनाउ इंफ्राटेक का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर का 52 वीक हाई 196.95 रुपये है, जो 28 अक्टूबर 2024 को क्रिएट हुआ था. शेयर का 52 वीक लो लेल 6.04 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 13:22 ISThomebusinessएक साल में 6 रुपये का शेयर पहुंचा ₹129 के पार, 1 लाख के बना डाले 21 लाख
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News