Last Updated:May 23, 2025, 10:00 ISTमल्टीबैगर स्टॉक : टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (TTML) के शेयर में तीन सत्रों से तेजी जारी है. गुरुवार को 7.83% उछलकर ₹74.50 पर बंद हुआ. पांच साल में 2900% रिटर्न दिया है. मार्केट कैप ₹15,000 करोड़ पार.कंपनी का मार्केट कैप ₹15,000 करोड़ के पार पहुंच गया है.हाइलाइट्सTTML के शेयर में तीन सत्रों से तेजी जारी है.पांच साल में TTML ने 2900% रिटर्न दिया है.TTML का मार्केट कैप ₹15,000 करोड़ पार हुआ.नई दिल्ली. पांच साल में निवेशकों को मालामाल करने वाले टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (TTML) के शेयर में तीन सत्रों से फिर शानदार तेजी नजर आ रही है. पिछले दो सत्रों में तीस फीसदी बढने के बाद आज फिर यह मल्टीबैगर शेयर एनएसई पर दो फीसदी से ज्यादा तेजी लिए हुए है. गुरुवार को शेयर बाजार में मंदी का माहौल था. निफ्टी 204 अंकों की गिरावट के साथ 24,610 के स्तर पर बंद हुआ, लेकिन इस गिरावट के बीच भी टीटीएमएल के शेयर में जोरदार तेजी देखी गई. गुरुवार को यह 7.83% उछलकर ₹74.50 पर बंद हुए. वहीं, ट्रेडिंग के दौरान यह स्टॉक 79 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था.
खास बात यह है कि विदेशी निवेशकों (FII) ने भी इस स्टॉक में रुचि दिखाई है. मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्रर में बढ़ाकर 2.5% कर ली है. कंपनी का मार्केट कैप ₹15,000 करोड़ के पार पहुंच गया है. TTML में आई इस अचानक तेजी के पीछे बड़ी वजह एक रिपोर्ट मानी जा रही है, जिसमें कहा गया है कि टाटा संस लिमिटेड, जो कि $150 बिलियन डॉलर के टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है, वह अपनी घाटे में चल रही टेलीकॉम कंपनी Tata Teleservices Ltd (TTSL) में नया पूंजी निवेश कर सकती है.
पांच साल में 2900 फीसदी रिटर्न
टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र ने पांच साल में निवेशकों को 2900 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले छह महीनों में इस शेयर में 15 फीसदी की तेजी आई है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया था और अब तक निवेशित रहा है तो आज उसके निवेश की वैल्यू 2,981,132 रुपये हो गई है. पांच साल पहले इस शेयर का मूल्य मात्र 2.65 रुपये था, जो आज बढकर 79.45 रुपये हो चुका है.
TTML का शेयर 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो टेक्निकल रूप से इसे मजबूत स्थिति में दर्शाता है. RSI (Relative Strength Index) की बात करें तो यह 78.14 पर पहुंच गया है, जो बताता है कि स्टॉक ओवरबॉट जोन में है. RSI का 70 से ऊपर होना यह संकेत देता है कि स्टॉक में पिछले कुछ समय से अत्यधिक तेजी रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए OXBIG NEWS NETWORK हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹29 लाख, इस शेयर में अब फिर बढ़ी हलचल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News