कभी ₹7 थी कीमत, अब ₹5666 के पार हुआ यह शेयर, ₹1 लाख को बना डाला ₹8 करोड़

0
7
कभी ₹7 थी कीमत, अब ₹5666 के पार हुआ यह शेयर, ₹1 लाख को बना डाला ₹8 करोड़

Last Updated:April 03, 2025, 19:32 ISTMultibagger Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने 25 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर 7 रुपये से लेकर 5,666 रुपये के पार पहुंच चुका है.शेयर है या पैसा छापने की मशीनहाइलाइट्सट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने 25 साल में 57,309% रिटर्न दिया.2000 में 7 रुपये का शेयर अब 5,666 रुपये के पार पहुंचा.25 साल में 1 लाख रुपये का निवेश 8 करोड़ रुपये हो गया.Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल बना रहे हैं. इसी कड़ी में टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) ने 25 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी के शेयर 7 रुपये से लेकर 5,666 रुपये के लेवल के पार पहुंच गए हैं.

25 साल में कंपनी के शेयरों में 57,309 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 25 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 8 करोड़ रुपये हो गया होगा.

राधाकिशन दमानी के पास हैं 45 लाख से ज्यादा शेयरट्रेंट में दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की भी शेयरहोल्डिंग है. दमानी के पास कंपनी के 4507407 लाख शेयर हैं. दिसंबर तिमाही तक के डेटा के मुताबिक, ट्रेंट में दमानी की 1.27 फीसदी हिस्सेदारी

क्या करती है टाटा की यह कंपनी?टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी ट्रेंट लिमिटेड मुख्य रूप से रिटेल बिजनेस में काम करती है. यह भारत में कई पॉपुलर रिटेल ब्रांड्स को ऑपरेट करती है. इसकी स्थापना साल 1998 में हुई थी.

ट्रेंट के प्रमुख रिटेल ब्रांड्स:Westside – एक फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर, जिसमें कपड़े, फुटवियर, एक्सेसरीज और होम डेकोर मिलते हैं.Zudio – अफोर्डेबल फैशन ब्रांड, जो किफायती दामों पर ट्रेंडी कपड़े और एक्सेसरीज़ बेचता है.Star Bazaar – ग्रॉसरी और सुपरमार्केट चेन, जो किराना और घरेलू सामान उपलब्ध कराती है.Landmark – किताबों, खिलौनों और गिफ्ट्स से जुड़ा रिटेल ब्रांड.Utsa – एथनिक वियर ब्रांड, जो भारतीय परिधानों की रेंज ऑफर करता है.

(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 19:25 ISThomebusinessकभी ₹7 थी कीमत, अब ₹5666 के पार हुआ यह शेयर, ₹1 लाख को बना डाला ₹8 करोड़

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here