Last Updated:April 20, 2025, 07:26 ISTआरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर ने सालभर में 3835% मुनाफा दिया, जिससे 1 लाख रुपये 39 लाख हो गए. 2025 में 305% रिटर्न के साथ 752.55 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ पार.पिछले कारोबारी सत्र में भी यह मल्टीबैगर शेयर अपर सर्किट पर बंद हुआ. हाइलाइट्सआरआरपी सेमीकंडक्टर ने सालभर में 3835% मुनाफा दिया.शेयर की कीमत 17.35 रुपये से बढ़कर 752.55 रुपये हुई.कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ पार हुआ.नई दिल्ली. साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए भारी उथल-पुथल लेकर आया है. टैरिफ वार से एक बार बाजार बुरी तरह टूटा, लेकिन अब संभल चुका है. कुल मिलाकर नए साल के शुरुआती चार महीनों में बाजार ने निवेशकों की सांसें अटकाए ही रखी है. लेकिन, इस अनिश्चितता के दौर में भी कुछ शेयरों ने गजब का प्रदर्शन करते हुए मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इन मल्टीबैगर स्टॉक्स में आरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर भी शामिल है. साल 2025 में अब तक यह शेयर निवेशकों को 305 फीसदी रिटर्न दे चुका है. वहीं, एक साल में इस शेयर ने 3835 फीसदी मुनाफा दिया है. अंतिम कारोबारी सत्र में भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा और यह एनएसई पर 752.55 रुपये पर बंद हुआ.
17 अप्रैल को एनएसई पर आरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर ने 52-सप्ताह का नया उच्चतम स्तर 752.55 रुपये बनाया. 18 अप्रैल 2024 को शेयर की कीमत 17.35 रुपये थी, जो कि इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर है. शेयर में आए इस उछाल से कंपनी का मार्केट कैप भी 1000 करोड़ के पार हो गया है. पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत में 37 फीसदी का इजाफा हुआ है और छह महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 944 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक लाख के बना दिए 39 लाखआरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर की कीमत एक साल पहले 18 अप्रैल 2024 को सिर्फ ₹17.35 रुपये थी. अब यह 752.55 रुपये हो चुकी है. इस तरह सालभर में इस शेयर ने 3835 फीसदी मुनाफा दिया है. एक साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित है तो आज उसकी वैल्यू 39 लाख रुपये हो चुकी है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में ₹25,000 लगाए होते और बीच में बेचा न होता, तो आज यह राशि बढ़कर लगभग ₹11 लाख हो चुकी होती. इसी तरह ₹50,000 का निवेश भी 19.50 लाख रुपये बन जाता.
कंपनी की कमाई में जोरदार इजाफाअक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में आरआरपी सेमीकंडक्टर (RRP Semiconductor) का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹14.82 करोड़ रहा. इस अवधि में कंपनी ने ₹6.56 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया और प्रति शेयर कमाई ₹4.64 रही. वहीं पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सिर्फ ₹38 लाख था. दिसंबर तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि कंपनी ने कमाई के मामले में नया रिकार्ड बनाया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 20, 2025, 07:26 ISThomebusinessसालभर में ही एक लाख के बन गए ₹39 लाख, सोने की खान है यह शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News