नई दिल्ली. मल्टीबैगर शेयर, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयर में आज जोरदार तेजी आई और यह 52-वीक हाई (1453) रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद इस शेयर में गिरावट आई और यह कल के बंद भाव से 0.72 फीसदी टूटकर एनएसई पर 1410.45 रुपये पर ट्रेड करने लगा. पर्ल ग्लोबल शेयर में दिग्गज निवेश मुकुल अग्रवाल ने भी पैसा लगाया है और उनके पास कंपनी में 3.05 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी ने इस साल जनवरी में 1:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया था. इसमें 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये प्रति शेयर में बांटा गया. शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और रिटेल निवेशकों को आकर्षित किया गया.
पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले छह महीनों में निवेशकों को 115 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. दो साल में इस शेयर की कीमत में 687 फीसदी का उछाल आया है तो पांच साल में इस शेयर के भाव में 1731 फीसदी का उछाल आया है. पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.
कंपनी प्रोफाइलपर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज भारत और विदेशों में रेडी-टू-वियर कपड़ों के निर्माण, सोर्सिंग और बिक्री का काम करती है. इसके प्रोडक्शन प्लांट भारत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, वियतनाम और ग्वाटेमाला में स्थित हैं. बांग्लादेश में इसकी सहायक कंपनी प्रूडेंट फैशन्स का प्रोडक्शन प्लांट है. हांगकांग स्थित सहायक कंपनी पर्ल ग्लोबल (एचके) कपड़ों की सोर्सिंग और ट्रेडिंग करती है.
H1FY25 (अप्रैल-सितंबर) में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 22% बढ़कर 2,277 करोड़ रुपये हो गई. ऑपरेटिंग मार्जिन 9.5% पर स्थिर रहा. ऑपरेशन लाभ में 23% की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 9% वार्षिक वृद्धि दर्ज की. जुलाई 2024 में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 149.5 करोड़ रुपये जुटाए. क्यूआईपी से जुटाए पैसे का उपयोग कंपनी 97.5 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और शेष राशि विकास और अन्य जरूरतों पर खर्च करेगी. वित्त वर्ष 2025 से 2027 तक कंपनी का इरादा 400-500 करोड़ रुपये निवेश कर उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है.
ICRA का आकलनक्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए (ICRA) का मानना है कि बड़े ग्राहक चीन से भारत जैसे बाजारों की ओर शिफ्ट हो रहे हैं, जिससे पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज की आय में वृद्धि होगी. कंपनी का उद्देश्य अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, ग्राहक बेस और बाजार का दायरा बढ़ाकर वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाना है. FY24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी मजबूत बैलेंस शीट और स्थिर कैश फ्लो के साथ ग्लोबल प्रतिस्पर्धा का लाभ उठाने के लिए तैयार है. कंपनी का लक्ष्य आने वाले वर्षों में डबल डिजिट EBITDA हासिल करना है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 14:14 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News