Aayush Art And Bullion Share Return: शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में जबर्दस्त रिटर्न दिया है. कुछ मल्टीबैगर स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने एक साल या उससे भी कम समय में निवेश को दोगुना और इससे ज्यादा कर दिया है. वहीं इनमें कुछ ऐसे हैं जिन्होंने एक साल में ही निवेशकों की मौज कर दी है. अहमदाबाद स्थित कंपनी आयुष आर्ट एंड बुलियन (Aayush Art And Bullion) ने एक साल में 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
20 दिसंबर, 2024 को कारोबार के अंत में बीएसई पर यह 1.99 फीसदी तेजी के साथ 616.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. एक साल पहले 22 दिसंबर, 2023 को आयुष आर्ट एंड बुलियन के शेयर की कीमत 55.55 रुपये थी. इस तरह निवेशकों को एक साल में 1010.44 फीसदी रिटर्न मिला. अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो अमाउंट 11 लाख रुपये बन गया होगा.
800 करोड़ रुपये से ज्यादा है कंपनी का मार्केट कैपआयुष आर्ट एंड बुलियन का मार्केट कैप 800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी का 52 वीक का हाई प्राइस 616.85 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 55.55 रुपये है.
कंपनी का कारोबारआयुष आर्ट एंड बुलियन का पुराना नाम AKM Creations था. यह साल 2009 में शुरू हुई थी. आयुष आर्ट एंड बुलियन गोल्ड, डायमंड, सिल्वर ज्वैलरी की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करती है. इसके अलावा यह टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स जैसे फैब्रिक्स, एंब्रॉयडरी, लेस आदि की भी ट्रेडिंग करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 06:32 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News