Last Updated:January 25, 2025, 15:20 IST Multibagger Stock- प्रवेग भारत के गैर-स्थायी लग्जरी आवास क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है. यह सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों पर अनुभवात्मक ठहराव प्रदान करता है. प्रवेश शेयर ने निवेशकों को मल्टीबै…और पढ़ेंपांच साल में इस प्रवेग मल्टीबैगर शेयर ने 29,814 फीसदी रिटर्न दिया है.नई दिल्ली. देश की प्रमुख इको-रिस्पॉन्सिबल लग्जरी रिसॉर्ट कंपनी प्रवेग के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पांच साल पहले मात्र ₹2.35 प्रति शेयर की कीमत पर ट्रेड करने वाला यह स्टॉक अब ₹703 तक पहुंच गया है. इस दौरान स्टॉक की कीमत में 29,814 फीसदी की वृद्धि हुई है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू ₹3 करोड़ हो गई होती.
प्रवेग के शेयरों ने लगातार कई वर्षों तक बेहतरीन प्रदर्शन किया. 2019 में इसने 50% से अधिक का रिटर्न दिया. 2020 और 2021 में इसने क्रमशः 1,086 फीसदी और 210 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिए. 2022 में 79 फीसदी की बढ़त हुई और 2023 में यह 166.70 फीसदी का लाभ देने में कामयाब रहा. हालांकि, 2024 में मुनाफावसूली के कारण स्टॉक में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वर्तमान में यह अपने जनवरी 2024 के उच्चतम स्तर ₹1,300 से 46 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल बना सफलता की कुंजीप्रवेग का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल इसकी सफलता का मुख्य कारण है. यह मॉडल पारंपरिक होटलों की तुलना में अधिक लचीला और लागत-कुशल है. कंपनी गैर-स्थायी ढांचों, जैसे लग्जरी टेंट और ईको-फ्रेंडली कॉटेज का इस्तेमाल करती है. इनकी निर्माण लागत पारंपरिक होटलों की तुलना में काफी कम है और इन्हें आसानी से सेटअप या स्थानांतरित किया जा सकता है.
आध्यात्मिक पर्यटन पर फोकसप्रवेग भारत के गैर-स्थायी लग्जरी आवास क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है. यह सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों पर अनुभवात्मक ठहराव प्रदान करता है. कंपनी का फोकस आध्यात्मिक और अनुभवात्मक पर्यटन स्थलों पर है, जो आमतौर पर सरकारी स्वामित्व वाले होते हैं.
बंगाराम द्वीप पर लग्जरी रिसॉर्टकंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह लक्षद्वीप के बंगाराम द्वीप पर अपने नए लग्जरी रिसॉर्ट का संचालन शुरू करेगी. लक्षद्वीप में पर्यटन में तेजी देखी जा रही है और पिछले साल यहां पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो गई है. बंगाराम द्वीप रिसॉर्ट कंपनी की 16वीं प्रॉपर्टी होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 15:20 ISThomebusinessMultibagger Stock : एक भी ऐसा शेयर मिल जाए तो जिंदगीभर न रहे कमाने की जरूरत!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News