1 साल में ₹2 वाला शेयर हुआ ₹162 का, LIC ने भी इस पेनी स्‍टॉक में लगाया है पैसा

Must Read

Last Updated:March 17, 2025, 15:17 ISTकोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर एक साल में 8,492% बढ़ा है. यह शेयर 162.40 रुपये के 52-वीक हाई पर है. कंपनी उर्वरक, ड्रोन सेवाओं, होटल और चमड़े के व्यवसाय में है.आज भी यह मल्‍टीबैगर शेयर तेजी लिए हुए है. हाइलाइट्सकोठारी इंडस्ट्रियल का शेयर एक साल में 8492% बढ़ा.शेयर 162.40 रुपये के 52-वीक हाई पर पहुंचा.LIC ने कोठारी इंडस्ट्रियल में 1.89% हिस्सेदारी ली.नई दिल्‍ली. पेनी स्‍टॉक्‍स को रिस्‍की माना जाता है. लेकिन, एक खास बात यह भी है कि ये रिटर्न भी जबरदस्‍त देते हैं. ऐसे ही एक पेनी स्‍टॉक ने एक साल में ही निवेशकों की किस्‍मत पलट दी है. यह मल्‍टीबैगर पेनी स्‍टॉक है. कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड. पिछले एक साल से भी कम समय में इस शेयर की कीमत 8,492% बढ़ी है. आज भी कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शेयर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 162.40 रुपये के 52-वीक हाई पर कारोबार कर रहा है. पिछले साल 2 अप्रैल को यह शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 1.82 रुपये पर था.  बीएसई पर इस स्टॉक को एन्हैंस्ड सर्विलांस मेजर (ESM) स्टेज 2 के तहत रखा गया है. यह सेबी और स्टॉक एक्सचेंज द्वारा लागू एक सख्त निगरानी उपाय है, जो अस्थिरता या संभावित हेरफेर वाले शेयरों पर नजर रखता है.

कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयरों ने पिछले तीन महीनों में निवेशकों को 115.47% रिटर्न दिया है. छह महीनों में इसका रिटर्न 602 फीसदी रहा है तो साल 2025 में अब तक यह शेयर 91 फीसदी उछल चुका है. पिछले एक महीने में इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत 32 फीसदी उछली है.

ओवरबॉट जोन में है शेयरमल्‍टीबैगर कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन शेयर का  रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 84.5 पर है, जो इसे मजबूत ओवरबॉट जोन में रखता है. यह स्टॉक 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो इसकी मजबूत तेजी को दर्शाता है.

खुदरा निवेशकों की बढी हिस्‍सेदारीदिसंबर 2024 तिमाही में खुदरा निवेशकों ने कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 53% कर ली, जो सितंबर 2024 में 41.3% थी. वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 1.89% हिस्सेदारी है. कंपनी में प्रमोटरों के पास 44.1% हिस्सेदारी है.

कंपनी का कारोबारकोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन उर्वरकों के निर्माण और मिश्रण, ड्रोन सेवाओं, होटल गतिविधियों, जूते और चमड़े के व्यवसाय में लगा है. दक्षिणी राज्यों में इसके वितरकों का मजबूत नेटवर्क है और बाजार में इसकी ब्रांड वैल्यू स्थापित है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 15:17 ISThomebusiness1 साल में ₹2 वाला शेयर हुआ ₹162 का, LIC ने भी इस पेनी स्‍टॉक में लगाया है पैसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -