Last Updated:March 31, 2025, 19:33 ISTPenny Stock: कई पेनी शेयर निवेशकों को धांसू रिटर्न दे रहे हैं. इन्हीं में एक शेयर कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड के शेयर (Covance Softsol Ltd) का है. 7 रुपये से कम कीमत के इस शेयर ने धूम मचाई हुई है. शेयर है या पैसा छापने की मशीनहाइलाइट्सकोवेंस सॉफ्टसोल का शेयर 19 दिन में हुआ दोगुना. एक महीने में 150% से ज्यादा का रिटर्न दिया.यह कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़ी है.Penny Stock: शेयर बाजार में अब तेजी आने लगी है. वहीं कई पेनी स्टॉक ऐसे हैं जो निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. कई पेनी स्टॉक ने बेहद कम समय में निवेशकों की रकम को डबल कर दिया है. ऐसा ही एक शेयर कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड (Covance Softsol Ltd) का है. इस शेयर की कीमत 7 रुपये से भी कम है.
कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड के शेयर ने मात्र 19 दिनों में ही निवेश को डबल कर दिया है. इस पेनी स्टॉक में बीते कई दिनों से लगातार 2 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है. कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 1.99 फीसदी चढ़ गया था और यह 6.67 रुपये के इंट्रा डे हाई पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर सिर्फ 19 कारोबारी दिन में 170 फीसदी तक चढ़ गया. इस दौरान इसकी कीमत 2.48 रुपये से मौजूदा प्राइस 6.67 रुपये तक पहुंच गई.
95 करोड़ रुपये है मार्केट कैपकोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 6.67 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 2.06 रुपये है. इसका मार्केट कैप 9 करोड़ रुपये है. साल 2023 में बनी यह कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और आईटी से जुड़ी सर्विस मुहैया कराती है.
कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड के शेयरों की हिस्ट्रीअगर कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते 5 दिन में यह शेयर 15 फीसदी तक चढ़ गया है. एक महीने में इसका रिटर्न 150 फीसदी से ज्यादा रहा है. इस साल अब तक यह शेयर 210 फीसदी तक उछल गया.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 31, 2025, 16:48 ISThomebusiness19 दिन में पैसा डबल, रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, 7 रुपये से कम है कीमत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News