Last Updated:May 19, 2025, 14:43 ISTStock Market : पारस डिफेंस का शेयर आज 8% बढ़कर ₹1,943.60 पर पहुंच गया. कंपनी के HevenDrones के साथ संयुक्त उद्यम बनाने और शानदार वित्तीय नतीजों के कारण शेयर में जोरदार उछाल आया है. पारस डिफेंस का शेयर एक महीने में 61 फीसदी बढ चुका है.हाइलाइट्सपारस डिफेंस का शेयर 41% उछला, 52-वीक हाई पर पहुंचा.HevenDrones के साथ संयुक्त उद्यम बनाया.FY25 में पारस डिफेंस का शुद्ध लाभ दोगुना हुआ.नई दिल्ली. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बीते कुछ दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. सोमवार, 19 मई को भी कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 8 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹1,943.60 का नया उच्चतम स्तर छू लिया. बीते पांच कारोबारी दिनों में इसके शेयरों में 41 फीसदी की तेजी आई है, जबकि अप्रैल 2025 में बने निचले स्तर ₹802 से अब तक कंपनी के शेयर 142 फीसदी उछल चुके हैं. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भारत की एक प्रमुख टियर-2 डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग कंपनी है, जो 40 वर्षों से रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में उत्पाद और समाधान डिज़ाइन, विकास, निर्माण और परीक्षण कर रही है. यह कंपनी भारत के आत्मनिर्भर भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
मेक इन इंडिया मुहिम के कारण स्थानीय उत्पादन में इजाफा होने और बढ़ते रक्षा निर्यातों की वजह से डिफेंस कंपनियों को स्वदेशी ऑर्डर अधिक मिल रहे हैं. सरकार की आत्मनिर्भर भारत नीति, DRDO की तकनीकी उपलब्धियां और वैश्विक साझेदारियों के चलते रक्षा उद्योग आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. इससे सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनियों के साथ-साथ निजी कंपनियों की आमदनी में भी इजाफा हो रहा है.
सालभर में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
पारस डिफेंस का शेयर एक महीने में 61 फीसदी बढ चुका है. छह महीने में इस शेयर की कीमत में 73 फीसदी का इजाफा हो चुका है. इसी तरह साल 2025 में अब तक पारस डिफेंस शेयर की कीमत में 68 फीसदी की तेजी आ चुकी है. सालभर में इस डिफेंस शेयर ने निवेशकों को 116 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
HevenDrones के साथ संयुक्त उद्यम बनाया
पारस डिफेंस ने 5 मई 2025 को इजरायली कंपनी HevenDrones के साथ एक रणनीतिक संयुक्त उद्यम (JV) की घोषणा की है. इस JV के तहत फ्रंटलाइन लॉजिस्टिक्स, सीमा निगरानी, शहरी सुरक्षा और टैक्टिकल मिशन जैसे सैन्य कार्यों के लिए ड्रोन तैयार किए जाएंगे. यह संयुक्त उद्यम भारत में एक नई इकाई स्थापित करेगा, जो रक्षा और होमलैंड सिक्योरिटी की जरूरतों के लिए अगली पीढ़ी के ड्रोन सिस्टम डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति करेगी. इस संयुक्त उद्यम में शुरुआत में भारत के रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसके बाद वैश्विक बाजारों में भी विस्तार की योजना है.
मजबूत नतीजे
पारस डिफेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना हुआ है, जबकि राजस्व में 35.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी और EBITDA मार्जिन 26.2 प्रतिशत रहा है. कंपनी की ऑर्डर बुक ₹900 करोड़ से अधिक है, जो भविष्य के लिए मजबूत स्थिति दर्शाती है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 30 अप्रैल 2025 को ₹10 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर को दो ₹5 के शेयरों में विभाजित करने (Share Split) को मंजूरी दी है. इससे शेयरों की तरलता में सुधार होगा और निवेशकों की भागीदारी बढ़ सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessहफ्तेभर में 41% उछला ये डिफेंस स्टॉक, आज पहुंचा 52-वीक हाई पर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News