Multibagger Stock : 5 साल में 1 लाख के बना दिए 11 लाख, अब फिर पकड़ी रफ्तार

0
6
Multibagger Stock : 5 साल में 1 लाख के बना दिए 11 लाख, अब फिर पकड़ी रफ्तार

Last Updated:March 31, 2025, 13:09 ISTCDSL के शेयर L&T डील के बाद 6% उछले, मोतीलाल ओसवाल ने ₹1500 का टार्गेट प्राइस दिया. पिछले 5 साल में 1062% रिटर्न, SEBI की चेतावनी के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन मजबूत.पिछले पांच साल में सीडीएसएल शेयर ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है.हाइलाइट्सCDSL के शेयरों में 5 साल में 1062% का रिटर्न मिला.मोतीलाल ओसवाल ने CDSL का टार्गेट प्राइस ₹1500 रखा.SEBI की चेतावनी के बावजूद CDSL का प्रदर्शन मजबूत.नई दिल्ली. देश की इकलौती लिस्टेड डिपॉजिटरी कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में पिछले कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी आई. इंट्राडे में सीडीएसएल शेयर 6% की तेजी के साथ 1,259.80 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. यह उछाल 18 मार्च 2024 के बाद से सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी रही. पांच साल में सीडीएसएल शेयर ने निवेशकों को 1062 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को इस मल्‍टीबैगर शेयर से आने वाले समय में 26 फीसदी रिटर्न देने उम्‍मीद है.

शुक्रवार को सीडीएसएल  के शेयरों में कंपनी के L&T रियल्टी प्रॉपर्टीज के साथ किए गए समझौता ज्ञापन (MoU) के बाद आया. इस समझौते के तहत सीडीएसएल  मुंबई के एलएंडटी सीवूड्स ग्रैंड सेंट्रल में नए एसेट्स खरीदेगी, जिससे कंपनी के विस्तार को मजबूती मिलेगी. पिछले एक महीने में सीडीएसएल शेयर 10% उछला है तो 6 महीनों में इसमें 15% की गिरावट आई है. एक साल में इस शेयर ने 32% रिटर्न दिया है.

ब्रोकरेज की रायब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने CDSL के शेयरों को लेकर “न्यूट्रल” रेटिंग दी है. साथ ही उम्‍मीद जताई कि यह शेयर आगे 26% रिटर्न दे सकता है. मोतीलाल ओसवाल ने CDSL  शेयर का टार्गेट प्राइस ₹1,500 रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि CDSL के मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और आने वाली ग्रोथ को देखते हुए इसमें अच्छी तेजी आएगी.

CDSL ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹130 करोड़ दर्ज किया गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹107 करोड़ था. इसके अलावा, कंपनी की कुल आय ₹298 करोड़ तक पहुंच गई, जबकि एक साल पहले यह ₹236 करोड़ थी. सबसे खास बात यह रही कि CDSL ने 92 लाख नए डिमैट अकाउंट खोले, जो इस सेक्टर में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

1 लाख के बन गए 11 लाखपिछले पांच साल में सीडीएसएल शेयर ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. इस अवधि में मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत में 1062 फीसदी का उछाल आया है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले सीडीएसएल शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया था और उसे अब तक बनाए रखा है तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू 1,162,458 रुपये हो चुकी है.

SEBI की चेतावनी बनी चिंता का विषयमार्केट रेगुलेटर SEBI ने जुलाई 2023 – जून 2024 के ऑनसाइट निरीक्षण और अप्रैल 2023 – मार्च 2024 के DR साइट इंपेक्शन के बाद चेतावनी पत्र जारी किया. SEBI ने CDSL को कंपनी के इंटर्नल सिस्टम को मजबूत करने और भविष्य में सभी नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है. निरीक्षण के दौरान कुछ नियमों और सर्कुलरों के पालन में विसंगतियां पाई गई थीं, जिस पर कंपनी को सुधार करने की जरूरत है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 31, 2025, 13:09 ISThomebusinessMultibagger Stock : 5 साल में 1 लाख के बना दिए 11 लाख, अब फिर पकड़ी रफ्तार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here