7 महीने की गिरावट पर लगा ब्रेक, अब इस सरकारी शेयर में तूफानी तेजी

Must Read

Last Updated:March 13, 2025, 12:27 ISTMTNL share News: एमटीएनएल शेयरों में यह तेजी एसेट मॉनेटाइजेशन की खबर सामने आने के बाद आई है. इंट्रा डे कंपनी का स्टॉक 18 फीसदी तक चढ़ गया है. हाइलाइट्सएमटीएनएल शेयर में 18% की तेजी आई.एसेट मॉनेटाइजेशन की खबर के बाद शेयर चढ़े.बीएसई और एनएसई पर एमटीएनएल शेयर 51 रुपये के पार निकले.नई दिल्ली. सरकार की टेलिकॉम कंपनी एमटीएनएल के शेयर (MTNL Share) में एक खबर से आज 18 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ गई. दरअसल, सरकार ने संसद में कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने भूमि और भवनों के मौद्रीकरण से जनवरी, 2025 तक 2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), दोनों पर 18.36 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 51.30 रुपये और 51.18 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए.

प्रमुख शेयर बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 139.40 अंक बढ़कर 74,169.16 पर कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी 29.75 अंक बढ़कर 22,500.25 पर था. खास बात है कि कंपनी के शेयरों में पिछले 7 महीनों से बिकवाली हावी थी, और शेयर अपने रिकॉर्ड स्तर 101 रुपये से गिरकर 37.42 रुपये पर आ गया था.

संपत्ति बेच कमाए 12984 करोड़ रुपये

सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनियों- बीएसएनएल और एमटीएनएल ने 2019 से भूमि, भवन, टावर और फाइबर के मौद्रीकरण से कुल 12,984.86 करोड़ रुपये कमाए हैं. संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर द्वारा लोकसभा में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल ने जनवरी, 2025 तक भूमि और भवनों के मुद्रीकरण से 2,387.82 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं.

शेखर ने लिखित जवाब में कहा, “बीएसएनएल और एमटीएनएल केवल उन्हीं भूमि और भवन परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण कर रहे हैं, जिनकी निकट भविष्य में उनके अपने उपयोग के लिए आवश्यकता नहीं है और जिनके स्वामित्व को हस्तांतरित करने का अधिकार उनके पास है.”

जवाब के अनुसार, जनवरी, 2025 तक टावर और फाइबर सहित बंद परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण से बीएसएनएल ने 8,204.18 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 258.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. शेखर ने कहा, “परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण सरकार की अनुमोदित नीति के अनुसार किया जा रहा है और सार्वजनिक उपक्रमों पर इसके प्रभाव की बारीकी से निगरानी की जा रही है.”

भाषा से इनपुट के साथ

(Disclaimer: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी उसके प्रदर्शन के आधार पर है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. अगर आप पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 12:27 ISThomebusiness7 महीने की गिरावट पर लगा ब्रेक, अब इस सरकारी शेयर में तूफानी तेजी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -