Last Updated:July 03, 2025, 18:49 ISTDividend Stock: टायर मैन्युफैक्चरर और देश की सबसे महंगी शेयर प्राइस वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घोषित किए गए अपने फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है.MRF देने जा रही है हर शेयर पर ₹229 का डिविडेंडहाइलाइट्सMRF लिमिटेड हर शेयर पर ₹229 डिविडेंड देगी. रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई, 2025 तय की गई है. 3 साल में 100.51 फीसदी उछल चुके हैं शेयर.Dividend Stock: अगर आप टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) के शेयरधारक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, कंपनी के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 229 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई, 2025 तय कर दी गई है. इसका मतलब हुआ कि 18 जुलाई तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे.
फाइनल डिविडेंड की घोषणा इस साल मई में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे घोषित करने के दौरान की गई थी. अब कंपनी के बोर्ड ने 3 जुलाई की मीटिंग में डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसकी 64वीं सालाना आम बैठक 7 अगस्त, 2025 को होने वाली है. इसमें डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी और उसके बाद पेमेंट होगा.
1.44 लाख रुपये है एक शेयर की कीमत
कंपनी का शेयर 3 जुलाई को बीएसई पर 0.26 फीसदी गिरावट के साथ 144730.20 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 147,890 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 100,500 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 61,382 करोड़ रुपये है.
3 साल में पैसा डबलअगर एमआरएफ के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 1.60 फीसदी की मामूली तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 4.79 फीसदी की मजबूती आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 26.04 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल 10.78 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल में यह शेयर 12.21 फीसदी उछल चुका है. इन शेयरों ने 3 साल में 100.51 फीसदी रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessहर शेयर पर ₹229 कमाने का मौका, बस रिकॉर्ड डेट तक के लिए रख लीजिए ये स्टॉक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News