Elcid Investments Share Price: अभी तक भारत के शेयर बाजार में सबसे महंगा शेयर टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd) का था. हालांकि अब एमआरएफ के सिर पर देश के सबसे महंगे शेयर का ताज नहीं रहा. अब एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) अब देश का सबसे महंगा शेयर बन गया है. मंगलवार (29 अक्टूबर) को इसकी कीमत एक दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर सीधे 2,36,250 रुपये पर पहुंच गई यानी 66,92,535 फीसदी की बढ़ोतरी. वहीं, एमआरएफ के शेयर मंगलवार को 1,22,576 रुपये के स्तर पर बंद हुए.
बता दें कि एल्सिड इनवेस्टमेंट्स एक होल्डिंग कंपनी है यह दूसरी कंपनियों में निवेश करती है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने एक दिन में इन होल्डिंग कंपनियों की असली वैल्यू का पता लगाने के लिए एक नीलामी आयोजित की थी. इस प्राइस डिस्कवरी सिस्टम कहते हैं. इसी नीलामी में एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों की वैल्यू करीब 66,92,535 फीसदी बढ़ गई.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 18:47 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News