नई दिल्ली. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर आज 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. लेकिन, देश की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म ने इन पर खरीदी की राय दी है. दरअसल, मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में पावर फाइनेंस कंपनी के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने यह रिपोर्ट ऐसे वक्त में जारी की है जब पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. 21 मई को सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने चौथी तिमाही नतीजों का ऐलान किया था. कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत बढ़कर 8,357.88 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही पीएफसी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है.
PFC के शेयरों पर नया टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है, और 485 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. फिलहाल, पीएफसी के शेयर 404 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रोकरेज ने तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल पर भरोसा जताया है.
—- Polls module would be displayed here —-
कैसे रहे Q4 रिजल्ट
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 21 मई को जारी अपने तिमाही नतीजों में बताया कि उसकी कुल आय बढ़कर 29,285.45 करोड़ रुपये हो गई और इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 28,676.15 करोड़ रुपये हो गई. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 30,514.40 करोड़ रुपये और कुल आय बढ़कर 1,06,598.70 करोड़ रुपये हो गई.
क्या है कंपनी का कारोबार
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC), जो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. पीएफसी मुख्य रूप से देश के एनर्जी सेक्टर को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड को अक्टूबर 2021 में ‘महारत्न’ का दर्जा मिला.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News