इस कंपनी के हरेक शेयर पर होगा 73 रुपये का मुनाफा! ब्रोकरेज ने की भविष्यवाणी

Must Read

नई दिल्ली. HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर हाल ही में एक नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए. 22 नवंबर को, HCL टेक के शेयर की कीमत कारोबार के दौरान ₹1902 तक पहुंच गई. शुक्रवार को इस आईटी स्टॉक में 3.3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और यह ₹1897.10 प्रति शेयर पर बंद हुआ. इस दिन 27.66 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने HCL टेक के लिए “इक्वल-वेट” रेटिंग बनाए रखते हुए ₹1970 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में लगभग 3.8 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है. मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि कंपनी की ऑर्डर बुक लगातार मजबूत बनी हुई है. ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी प्रॉफिटेबल होने पर ध्यान केंद्रित करते हुए नए उत्पादों के लिए काफी बेहतर मूल्य भी निर्धारित कर रही है.

सुरक्षित वर्कफोर्सब्रोकरेज फर्म ने यह भी बताया कि अमेरिका में कंपनी के लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी वीजा पर निर्भर नहीं हैं, जिससे किसी भी संभावित वीजा संबंधित नियमों में बदलाव से जोखिम कम होता है. HCL ने नजदीकी केंद्रों को भी बढ़ाया है, जो इस जोखिम को और कम करते हैं.

बाजार प्रदर्शनएनएसई पर HCL टेक के शेयरों ने पिछले एक सप्ताह में 3.85 प्रतिशत और एक महीने में 2.78 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में यह शेयर 40 फीसदी चढ़ा है. इस साल अब तक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 27 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कराया है. शेयर का पिछले एक साल का रिटर्न 42.75 फीसदी रहा है.

डिविडेंड और बोनस इतिहासइस वर्ष, HCL टेक ने जनवरी, जुलाई और अक्टूबर में ₹12 का डिविडेंड दिया. वहीं, मई में कंपनी ने ₹18 के डिविडेंड का ऐलान किया था. पिछले वर्ष, कंपनी ने जनवरी और जुलाई में ₹10, अप्रैल में ₹18 और अक्टूबर में ₹12 का डिविडेंड दिया था. HCL टेक ने अपने शेयरधारकों के लिए 2015 और 2019 में 1:1 के अनुपात में बोनस जारी किया था.
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 18:01 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -