Last Updated:February 25, 2025, 21:51 ISTजेपी मॉर्गन के रोहित चटर्जी के अनुसार, भारत एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में निवेशकों की पसंदीदा जगह है. नवीकरणीय ऊर्जा, हेल्थकेयर, फाइनेंशियल और बिजनेस सर्विसेज में डील्स आकर्षित होंगी. अमेरिकी बाजार की ऊंची यील्ड और…और पढ़ेंशेयर बाजार में विदेशी निवेशक भारी बिकवाली कर रहे हैं.हाइलाइट्सभारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में निवेशकों की पसंदीदा जगह है.नवीकरणीय ऊर्जा, हेल्थकेयर, वित्तीय और व्यापार सेवाओं में डील्स आकर्षित होंगी.IPO में विदेशी निवेशकों की रुचि भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है.नई दिल्ली. एशिया-प्रशांत (Asia-Pacific) क्षेत्र में वैश्विक निवेशकों की सबसे पसंदीदा जगहों में भारत शीर्ष पर है. यह कहना है जेपी मॉर्गन के एशिया-पैसिफिक के एमएंडए (Mergers & Acquisitions) हेड रोहित चटर्जी का. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब FII जबरदस्त तरीके से बिकवाली कर रहे हैं. चटर्जी के पास इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में काम का पिछले 3 दशक का अनुभव है. उन्होंने ये बातें मनीकंट्रोल को दिए गए एक विशेष इंटरव्यू में चटर्जी ने भारत में एमएंडए गतिविधियों के लिए प्रमुख सेक्टरों की पहचान की. उनके अनुसार, नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy), हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सर्विसेज और बिजनेस सर्विसेज इस साल भारत में सबसे अधिक डील आकर्षित करने वाले क्षेत्र होंगे.
भारतीय शेयर बाजार में हाल के दिनों में विदेशी निवेश (FPI) की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन विशेषज्ञ इसे कोई बड़ी चिंता का कारण नहीं मान रहे हैं. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि निवेश का प्रवाह (portfolio flows) कई कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें से एक प्रमुख कारण अमेरिका के बाजारों की बढ़ती आकर्षक स्थिति है. विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी बाजार वर्तमान में ऊंची यील्ड (yield) और बेहतर ग्रोथ की संभावनाओं के कारण निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. इसके चलते उभरते बाजारों से पूंजी बाहर निकलकर अमेरिका की ओर जा रही है. साथ ही, अमेरिकी डॉलर की मजबूती भी इस ट्रेंड को प्रभावित कर रही है. इसके अलावा, भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक्स की वैल्यूएशन हाल ही में कुछ अधिक रही है, जिससे निवेशक अन्य अवसरों की ओर रुख कर रहे हैं.
हालांकि, विदेशी निवेशक सेकेंडरी मार्केट से पैसा निकालने के बावजूद प्राइमरी मार्केट में निवेश कर रहे हैं. अच्छी कीमत पर लॉन्च हो रहे IPOs को विदेशी निवेशकों से भी मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह ट्रेंड दर्शाता है कि निवेशक अभी भी भारतीय बाजार को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं, खासकर नए और संभावनाओं से भरे शेयरों में.
उन्होंने यह भी कहा कि थोड़े समय की गिरावट को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने इसे बाजार के हेल्दी सिग्नल बताया. अगर दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखा जाए, तो विदेशी निवेशकों की ओर से अच्छी कंपनियों के IPOs में रुचि निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है. उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय बाजार में आईपीओ की बूम डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के कारण हो रही है. डिजिटल बदलाव के चलते विभिन्न सेक्टर्स में कंपनियां तेजी से विस्तार कर रही हैं, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 25, 2025, 21:51 ISThomebusinessशेयर बाजार से निकल तो रहा पैसा लेकिन कहां जाकर लग रहा? चल गया पता
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News