Last Updated:January 22, 2025, 14:44 ISTStock Market Today-7 जनवरी को मोबिक्विक ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. कंपनी को सितंबर तिमाही में 3.6 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ. खराब तिमाही नतीजों ने मोबिक्विक शेयर की भी हालत पतली कर दी. सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे. नई दिल्ली. आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन देने वाले मोबिक्विक शेयर ने अब अपनी चमक खो दी है. मोबिक्विक आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 57 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला था. 18 दिसंबर को मोबिक्विक शेयर ने स्टॉक मार्केट में एंट्री मारी थी और अपर प्राइस बैंड 279 रुपये के मुकाबले 440 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था. बाद में 20 प्रतिशत अपर सर्किट हिट करने के बाद 528 रुपये तक पहुंच गया. इसके बाद कुछ समय के लिए इसमें तेजी आई और यह 698 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. आज यानी बुधवर को मोबिक्विक शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर 433 रुपये प्रति शेयर पर आ गया. फिलहाल यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 60 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. यही नहीं यह अपने लिस्टिंग प्राइस डे से भी नीचे खिसक गया है.
7 जनवरी को मोबिक्विक ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. कंपनी को सितंबर तिमाही में 3.6 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि में 5.3 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से एक बड़ा उलटफेर था. हालांकि, ऑपरेशंस से रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) 43 प्रतिशत बढ़कर Q2FY25 में 291 करोड़ रुपये हो गया, जो Q2FY24 में 203 करोड़ रुपये था. ऑपरेशनल रूप से, कंपनी का EBITDA साल-दर-साल 37 प्रतिशत गिरकर 6.8 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि EBITDA मार्जिन 290 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 5.2 प्रतिशत हो गया.
बाजार को पसंद नहीं आए नतीजे सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे. नतीजन, मोबिक्विक शेयर में बिकवाली शुरू हो गई. सात जनवरी को मोबिक्विक शेयर 609 रुपये पर बंद हुआ. इससे अगले दिन यानी जनवरी को इसमें थोड़ी तेजी आई और यह 615 रुपये तक पहुंचा. इसके बाद इस शेयर में गिरावट का दौरा शुरू हुआ जो अभी तक ठहरा नहीं है और यह प्रति शेयर 182 रुपये टूट चुका है. पिछले पांच कारोरी सत्रों में यह शेयर करीब 8 फीसदी टूट चुका है.
कंपनी ने पिरामल फाइनेंस के साथ की है सांझेदारी अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए, मोबिक्विक ने हाल ही में पिरामल फाइनेंस के साथ साझेदारी की है ताकि अपने यूजर्स को पर्सनल लोन प्रदान कर सके. इस सहयोग का उद्देश्य सस्ती क्रेडिट तक पहुंच बढ़ाना है, जिससे ग्राहक सीधे प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकें. कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ये लोन शिक्षा, चिकित्सा खर्च, यात्रा और अन्य व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 22, 2025, 14:44 ISThomebusinessStock Market : आईपीओ पर जिस शेयर ने मचाया था गदर, अब नहीं रही वो कद्र
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News