Last Updated:May 16, 2025, 16:10 ISTMidcap Stocks: निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स, जो जनवरी से अप्रैल 9 के बीच लगभग 16 फीसदी गिर गया था. मिडकैप शेयरों ने तब से अपने ज्यादातर नुकसान की भरपाई कर ली हैशेयर मार्केट हाइलाइट्समिडकैप शेयरों ने नुकसान की भरपाई कर ली है.विदेशी निवेश की वापसी से मिडकैप में तेजी बनी रहेगी.मिडकैप कंपनियों ने शानदार तिमाही नतीजे दिए हैं.नई दिल्ली. मिडकैप स्टॉक्स ने 2025 की कमजोर शुरुआत के बाद फिर से मजबूती पकड़ी है. एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर डोमेस्टिक अर्निंग, लिक्विडिटी की स्थिति और ग्लोबल संकेत सही दिशा में बने रहते हैं, तो यह तेजी जारी रह सकती है. महंगाई में कमी, विदेशी निवेश में सुधार और भारी गिरावट के बाद वैल्यूएशन में सुधार के चलते मिडकैप सेक्टर में और बढ़त की संभावना है.
एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च हेड राजेश पल्लवीया ने कहा, “फेबरेबल मैक्रोइकॉनॉमिक्स, अर्निंग ग्रोथ और पिछले साल अक्टूबर से देखी गई गहरी गिरावट को देखते हुए मिडकैप्स तब तक अपनी ऊपर की दिशा में बने रह सकते हैं जब तक कोई नया निगेटिव ट्रिगर्स नहीं आता.”
जनवरी से अप्रैल 9 के बीच लगभग 16 फीसदी गिर गया था मिडकैपनिफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स जनवरी से अप्रैल 9 के बीच लगभग 16 फीसदी गिर गया था. अप्रैल में ही ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने का ऐलान किया था. मिडकैप ने तब से अपने ज्यादातर नुकसान की भरपाई कर ली है और अब साल-दर-साल केवल 0.3 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
विदेशी निवेश की वापसी से बनी रहेगी तेजीमोतिलाल ओसवाल के टेक्निकल रिसर्च के वीपी रुचित जैन ने कहा कि जियो-पॉलिटिकल टेंशन में कमी, डॉलर इंडेक्स में नरमी और विदेशी निवेश की वापसी से यह गति बनी रह सकती है. इसके अलावा, एक्सपर्ट्स का कहना है कि गुरुवार को विदेशी निवेशकों की ओर 5,393 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी से यह संकेत मिलता है कि एफआईआई को अभी भी भारतीय इक्विटी को लेकर भरोसा है.
DII और FII कर रहे हैं खरीदारीमिडकैप में यह रिकवरी व्यापक रहा है. एनबीएफसी और डिफेंस स्टॉक्स की ओर शुरू की गई हल्की वापसी अब मेटल, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और दूसरे रेट-सेंसेटिव सेक्ट्रस तक फैल गई है. एनालिस्ट्स का मानना है कि इस तेज बदलाव का कारण बेहतर सेंटीमेंट, उम्मीद से बेहतर अर्निंग और घरेलू और विदेशी निवेशकों से नई खरीदारी का मिक्स है. शुरुआत में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) और रिटेल पार्टिसिपेंट की ओर से अगुवाई की गई यह तेजी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की वापसी के साथ और मजबूत हुई है, जिससे पूरे बाजार में विश्वास बढ़ा है.
मिडकैप कंपनियों ने दिए हैं शानदार तिमाही नतीजे पल्लवीया ने कहा कि कई मिडकैप कंपनियों ने शानदार तिमाही नतीजे दिए हैं, जिससे इस तेजी को गति मिली है. इस बीच स्मॉलकैप्स अभी भी पीछे है और धीरे-धीरे फिर से पसंदीदा बन रहे हैं. यह सेगमेंट साल-दर-साल लगभग 6.5 फीसदी नीचे है. एनालिस्ट का मानना है कि मिडकैप्स अपनी गति बनाए रखने के लिए अच्छी स्थिति में हैं, जब तक कोई बड़ा निगेटिव आश्चर्य नहीं आता.
(Disclaimer: शेयर बाजार में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessजिन मिडकैप शेयरों ने बुरी तरह गिराया था बाजार, फिर से बड़े निवेशक डाल रहे पैस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News